Parsi New Year in Hindi: हर साल पासी समाज द्वारा 16 अगस्त को पारसी नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और पारसी समाज के नववर्ष को नवरोज भी कहा जाता है (parsi new year in hindi) और आमतौर पर इसे जमशेदी नवरोज, नवरोज, पतेती, पारसी नववर्ष, आदि के नाम से भी जाना जाता है और यह नव वर्ष पारसी समुदाय के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है और पासी समाज के लिए नया साल नवरोज के दिन से शुरू होता है और आज ही के दिन से ही ईरानी कैलेंडर की शुरुआत भी हुई थी तो चलिए आज के इस लेख में हम पारसी समाज के नव वर्ष के बारे में गहराई से जानते हैं और पता लगाते हैं कि (parsi new year in hindi) पारसी न्यू ईयर क्या होता है, पारसी न्यू ईयर कब है(Parsi New Year Kab Hai), पारसी नववर्ष शुभकामनाएं आदि को जानेंगे – Parsi New Year Kya Hota Hai.
Parsi Navroz in Hindi | Parsi New Year in Hindi
टॉपिक | parsi new year kya hota hai / पारसी न्यू ईयर क्या होता है |
लेख प्रकार | आर्टिकल |
साल | 2024 |
पारसी न्यू ईयर | 16 अगस्त |
वार | बुधवार |
कहां मनाया जाता है | पारसी न्यू ईयर पूरी दुनिया में मनाया जाता है |
Parsi Navroz in Hindi | Parsi New Year Kya Hota Hai
जिस तरह पूरी दुनिया में 1 जनवरी को नया साल मनाया जाता है उसी प्रकार पारसी समाज (parsi new year in hindi) में हर वर्ष 16 अगस्त को नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है जिसे नवरोज भी कहां जाता है इस दिन पारसी समाज के लोग आपस में एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं और अपने नए वर्ष की खुशियां मनाते हैं इस लेख में हमारे साथ अंतत बने रहे क्योंकि इस लेख में आज हम parsi new year kya hota hai, parsi new year in hindi, parsi new year, पारसी न्यू ईयर, पारसी नववर्ष, parsi new year 2024, navroz mubarak parsi new year wishes, parsi new year wishes, Parsi navroz in Hindi, पारसी न्यू ईयर क्या होता है, पारसी न्यू ईयर कब है, पारसी न्यू ईयर स्कूल हॉलिडे, पारसी समाज का नववर्ष, पारसी धर्म का नववर्ष, पारसी नववर्ष के बारे में, images of parsi new year के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगे – Parsi navroz in Hindi
Parsi New Year Kya Hota Hai | पारसी नववर्ष क्या होता है
पारसी न्यू ईयर क्या होता है: पासी समाज द्वारा हर वर्ष 16 अगस्त को नव वर्ष मनाया जाता है जिसे नवरोज (Parsi Navroz) भी कहा जाता है और नवरोज शब्द दो पार्टी शब्दों को मिलाकर बना है नव और रोज जिसमें नव का अर्थ है नया और रोज का अर्थ है दिन यानी नया दिन और इस नवरोज के दिन पारसी समुदाय parsi new year का नया साल शुरू होता है
पारसी नववर्ष के बारे में | इसी दिन क्यों मनाया जाता है
जिस प्रकार पूरी दुनिया में नया साल 1 जनवरी को मनाया जाता है और हिंदू धर्म के अनुसार नव वर्ष चैत्र माह के प्रारंभ से शुरुआत होती है ठीक उसी तरह पारसी कैलेंडर के अनुसार नवरोज 16 अगस्त को मनाया जाता है तथा नवरोज को जमशेदी नवरोज, पारसी नववर्ष आदि के नामों से भी जाना जाता है क्योंकि पारसी कैलेंडर में सौर गन्ना की शुरुआत करने वाले फारसी राजा का नाम जमशेद था तब से लेकर आज तक पारसी नववर्ष को जमशेदी नवरोज के नाम से भी जाने जाना लगा
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें पारसी नववर्ष साल में दो बार मनाया जाता है जो 16 अगस्त और 21 मार्च को जमाई और वार्षिक के तौर पर मनाया जाता है दुनिया भर में पारसी समुदाय के लोग यह त्यौहार पारसी पंचांग के पहले महीने के प्रथम दिन मनाते हैं जो हर साल 21 मार्च को आता है लेकिन भारत देश में पारसी लोग शहंशाही पंचांग का प्रयोग करते हैं और इस पंचांग के अनुसार पारसी नववर्ष हर साल 16 अगस्त को मनाया जाता है
कैसे मनाया जाता है पारसी न्यू ईयर | पारसी धर्म का नववर्ष
जिस प्रकार दुनिया भर में लोग नया साल आने का इंतजार करते हैं उसी प्रकार पारसी समुदाय के लोग भी अपने नवरोज आने का इंतजार करते हैं और इस दिन यह लोग सुबह जल्दी उठकर अपने-अपने घरों की अच्छे से सफाई करते हैं और घरों को अच्छे तरीके से सजाते हैं और फिर इसके बाद वह अपने भगवान की पूजा अगरबत्ती दीपक या लोबान जला कर करते हैं साथ ही हर घर में इस दिन तरह-तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं और अपने दोस्तों और करीबियों को यह व्यंजन बांटते भी हैं और साथ ही यह लोग आपस में एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं और राजा जमशेद की पूजा करते हैं उनका ऐसा मानना है कि इस दिन राजा जमशेद की पूजा करने से घर में हमेशा खुशहाली बनी रहती है
निष्कर्ष : Parsi New Year in Hindi
नवरोज पारसी समाज के द्वारा मनाया जाने वाला एक विशेष त्यौहार है जिस प्रकार पूरी दुनिया में नए साल को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है उस पारसी समाज भी अपने नवरोज को हर्षोल्लास के साथ मैं सेलिब्रेट करते हैं और पारसी नववर्ष पूरी दुनिया में 21 मार्च को मनाया जाता है लेकिन भारत में पारसी नवरोज 16 अगस्त को मनाया जाता है और इस दिन लोग तरह-तरह के व्यंजन अपने घरों में बनाते हैं और आपस में एक दूसरे को बांटते हैं
पढ़िए हमारे अन्य आर्टिकल – पारसी समाज का नववर्ष
स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनाएं | फ्रेंडशिप डे कब है? जानें इस दिन का इतिहास |
विश्व आदिवासी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है | रक्तदान दिवस कोट्स |
स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | क्यों मनाया जाता है विश्व महासागर दिवस |