Gyandoor

Top Khatu Shyam Bhajan Lyrics | खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स | Khatu shyam Bhajan Songs in Hindi | खूबसूरत खाटू श्याम जी के भजन

Khatu Shyam Bhajan Lyrics

Khatu Shyam Bhajan Lyrics: हेलो दोस्तों आप भी बाबा खाटू  श्याम के भक्त  हैं और  उनके भजन को सुनना आपको आनंद  देता है  तो आज इस लेख में हम आपके लिए top 10 Khatu Shyam ji Bhajan Lyrics, shyam baba bhajan lyrics लेकर आए हैं और आशा करता हूं कि  इस पोस्ट में दिए हुए top 10 Khatu Shyam Bhajan Lyrics and Songs आपको बेहद ही पसंद आएंगे वैसे तो खाटू श्याम अपने बच्चों की सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं इसलिए हम  हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा जी का नाम लेकर इसलिए को आगे बढ़ाते हैं और उनके इन भजनों का एक छोटा सा संग्रह पढ़ते हैं – shyam baba bhajan lyrics

खाटू श्याम जी के  बहुत सारे भजन है जिसमें से हम आपके लिए कुछ प्यारे में पॉपुलर खाटू श्याम जी लिरिक्स (top 10 Khatu Shyam ji Bhajan Lyrics and Songs)  लेकर आए हैं जो हमने नीचे मेंशन किया है 

Khatu Shyam Name

देखिये तो आपके लिए क्या आवश्यक हैं ?

Khatu Shyam Bhajan 2023 | Khatu Shyam Songs

इस लेख में हम  आज shyam bhajan lyrics, khatu shyam bhajan lyrics, shyam baba bhajan lyrics, shyam bhajan lyrics in hindi, khatu shyam bhajan list, shyam baba ke bhajan lyrics, khatu shyam ke bhajan lyrics, श्याम भजन लिरिक्स इन हिंदी, श्याम भजन लिरिक्स, श्याम भजन डायरी लिरिक्स, श्याम बाबा भजन लिरिक्स इन हिंदी भजन,  हिंदी में लिखे हुए श्याम भजन लिस्ट आपके लिए लेकर आए  है  जिसे आप पढ़ कर  झूम उठेंगे  और यदि आप  भगवान खाटू श्याम के बारे में और भी  जानना चाहते हैं तो  हमने कुछ लेख  आपके लिए लिखे हैं  जिसे हम नीचे  सारणी में  दे रहे हैं  जिसे पढ़कर आप  भगवान खाटू श्याम के बारे में  और अधिक जान पाएंगे खाटू श्याम मंदिर क्यों प्रसिद्ध है? तो चलिए आज के  लेख shyam bhajan lyrics  को पढ़ना शुरू करते हैं  आशा करते हैं कि  दिए हुए श्याम भजन डायरी लिरिक्स  आप को  बेहद पसंद आएंगे !

जानिए खाटू श्याम जी का इतिहास क्लिक करें
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता क्लिक करें
खाटू श्याम कौन हैं तथा उनसे जुड़ी 10 बातें क्लिक करें
खाटू श्याम जी की आरती क्लिक करें
खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स क्लिक करें

Top Khatu Shyam Bhajan Lyrics | Best Song for Khatu shyam

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है लिरिक्स – श्याम भजन लिस्ट

1.  Hara Hoon Baba Par Tujhpe Bharosa Hai Lyrics | khatu shyam bhajan lyrics

यहाँ दिए गए खाटू श्याम बाबा भजन सूची में पहला गाना “हारा हूँ बाबा पर तुझपे विश्वास है” के गीत के शब्द हैं। यह भजन सभी खाटू श्याम भक्तों के लिए है जो अपने जीवन में हार चुके हैं या निराश हो चुके हैं। इस भजन में इतनी शक्ति और प्रेरणा है कि हारे हुए व्यक्ति के अंदर भी फिर से कुछ नया करने की तीव्र इच्छा जाग उठती है। चलिए, पहला गाना “हारा हूँ बाबा पर तुझपे विश्वास है” श्याम भजन के अद्भुत और प्रेरणादायक शब्द हिंदी में पढ़ना शुरू करते हैं। यह भजन सभी भक्तों को आत्मविश्वास और सकारात्मकता से भर देता है, जिससे वे अपनी समस्याओं का सामना करने के लिए तैयार हो जाते हैं।

हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है  लिरिक्स

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

 

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है,

मेरे माँझी बन जाओ, मेरी नाँव चला जाओ,

बेटे को बाबा श्याम, तुम गले लगा जाओ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

 

तुमसे ही जीवन मेरा, ओ मेरे बाबा,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

कैसे चलेगा समझ ना आता,

तुम धीर बंधाते हो, तो साँसे चलती है,

मुझे समझ ना आता है, मेरी क्या ग़लती है,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

 

परिवार मेरा तेरे गुण है गाता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

दोषी तो मैं हूँ उन्हें क्यों सताता,

उन्हें तुझपे भरोसा है, तूने पला पोसा है ,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा हैं,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

 

मैंने सुना है तू दुखड़े मिटाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

बिन बोले भगतों की बिगड़ी बनाता,

मिलता ना किनारा है,

ना कोई और सहारा है,

हारा हूँ बाबा बस तुझपे भरोसा है,

जीतूँगा एक दिन, मेरा दिल ये कहता है।

Also Read: खाटू श्याम मंदिर कांटेक्ट नंबर

2. जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है लिरिक्स | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

जिस घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है खाटू श्याम का  बहुत ही  प्यारा भजन है  और यह भजन  सभी श्याम प्रेमियों को  समर्पित है  तो चलिए  इस भजन के  गोते लगाते हैं  और पढ़ते हैं shyam bhajan lyrics in hindi

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है,

जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है,

जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

 

खूब सम्बाले सदा निभाए,

छोड़ के घर वो कही न जाये,

कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

 

करे हिफायत ये पुरे घर की,

इसके होते क्या बात है डर की,

जब सारा घर सो जाता है,

मेरा श्याम जगता रहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।

 

पता लगा लो उस घर की कहानी,

जान के होगी सब को हैरानी,

उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है,

वहा श्याम का पेहरा रहता है।


Also Read: जाने श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए

3. खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

आज के इस khatu shyam bhajan list  मैं  अब हम खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स  को पढ़ने जा रहे हैं  जिसे सुनने में आपको  अत्यधिक आनंद मिलेगा  तो चलिए shyam baba ke bhajan lyrics शुरू करते हैं

खाटू वाले श्याम जी कमाल हो गया लिरिक्स

खाटू वाले श्याम जी,

कमाल हो गया,

बंदा तेरा बाबा,

मालामाल हो गया,

जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,

तब परवाह नहीं संसार की,

तब परवाह नहीं संसार की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की ॥

 

खाटू जाने के लिए,

तैयार रहता है,

दिन में सौ सौ बार,

जय श्री श्याम कहता है,

प्रेमियों से सांवरे की,

बातें करता है,

खाटू जाने के लिए,

तैयार करता है,

किलोमीटर की गिनती,

वो करता नहीं,

तूफान आँधियों से बाबा,

वो डरता नहीं,

जिन्हें दीखता ही बस,

बाबा श्याम हो,

उन्हें परवाह नहीं,

किसी बात की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की।।

 

बातें तोरण द्वार की,

दिन रात करता है,

हर बात की शुरुआत,

तेरे साथ करता है,

कहता बाबा श्याम,

मेरे साथ चलता है,

इत्र लगाकर बाबा,

वो इजहार करता है,

श्याम बाबा के जैसा,

कोई दानी नहीं,

नाम लेने में इनके,

कोई हानि नहीं,

जब नैया चलाए,

बाबा श्याम ही,

तब परवाह नहीं,

किसी बात की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की ॥

 

जब सर को तेरे दर पे,

मैं झुकाता हूँ,

सर पे तेरा हाथ,

दीनानाथ पाता हूँ,

कोई बिन लालच के,

कोई काम ना करे,

झोली भरने बाबा,

सरेआम आता हूँ,

झोली भरने में,

बाबा श्याम देर ना करे,

देर होगी भले पर ये,

अंधेर ना करे,

माला ‘मित्तल’ जपे,

तेरे नाम की,

उसे परवाह नहीं संसार की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की ॥

 

खाटू वाले श्याम जी,

कमाल हो गया,

बंदा तेरा बाबा,

मालामाल हो गया,

जब चढ़ गयी खुमारी तेरे नाम की,

तब परवाह नहीं संसार की,

तब परवाह नहीं संसार की,

कभी सुबह जपता,

कभी शाम जपता,

माला जपे तेरे नाम की ॥

Also Read: खाटू श्याम में क्या प्रसाद चढ़ता है

4. रींगस के उस मोड़ पे – खाटू श्याम भजन | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

रींगस के उस मोड़ पे यह भजन  अति मनमोहक है  और जिस से  कन्हैया मित्तल ने  अपनी सुरीली आवाज में  गाया है – खाटू श्याम भजन | khatu shyam ke bhajan lyrics

रींगस के उस मोड़ पे – खाटू श्याम भजन

आ गया मैं दुनियांदारी,

सारी बाबा छोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

 

हार गया मैं इस दुनियां से,

अब तो मुझको थाम ले,

कहा मुझे किसी श्याम भगत ने,

बाबा का तू नाम ले,

अपने पराए छोड़ गए सब,

दिल मेरा ये तोड़ के,

लेने आजा खाटू वाले,

रींगस के उस मोड़ पै।

तीन बाण के कलाधारी,
कला मुझे भी दिखा दे तू,
जैसे दर्शन सबको देता,
वैसे मुझे करा दे तू,
अब मैं खड़ा हूँ द्वार तुम्हारे,
दोनों हाथ जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मैं ना जानूँ पूजा अर्चन,
तुझको अपना मान लिया,
तू ही दौलत तू ही शौहरत,
इतना बाबा जान लिया,
अपना बना ले इस मित्तल को,
दिल को दिल से जोड़ के,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

मुझको है विश्वास मुझे तू,
इक दिन बाबा तारेगा,
तुझ पे भरोसा करने वाला,
जग में कभी ना हारेगा,
जिनपे किया भरोसा मैंने,
छोड़ गए वो रोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

आ गया मैं दुनियादारी,
सारी बाबा छोड़ के,
लेके आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पे,
लेने आजा खाटू वाले,
रींगस के उस मोड़ पै।

Also Read: खाटू श्याम कब जाना चाहिए

5. यारी तू निभा ले श्याम से लिरिक्स | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

तू भूल गया क्यूं इसको,

तुझे इसने नही बिसारा,

अपने सेवक पे संकट,

मेरे श्याम को नही गंवारा,

कहे हर्ष दुखों की,

कड़ियां सब टूट जायेगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

 

माया के बंधन तोड़ो,

मेरे श्याम से नाता जोड़ो,

जग वाले कुछ ना देगे,

झूठी आशायें छोड़ो,

तू हाथ पसारेगा तो,

तेरी लाज जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

 

जग को आँसू दिखला के,

तेरी इज्जत तू ना खोना,

जब दिल भर आये तेरा,

तू श्याम के आगे रोना,

बड़ी जालिम है ये दुनिया,

तेरी हँसी उड़ाएगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

 

कोई मजबूरी हो जाये,

लोगों से कुछ ना कहना,

तेरे दुखड़े ये हर लेगा,

बस श्याम शरण आ जाना,

तेरे जीवन में फिर खुशियाँ,

बेशुमार आयेगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

 

 

 

यारी तो निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

यारी तो निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

 

यारी तो निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

यारी तो निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी,

दुनिया से जो तू मांगे,

तेरी शान जायगी,

यारी तू निभा ले श्याम से,

तेरे काम आएगी ॥

6. मेरा बाबा रंग रंगीला मैं तो नाचूंगी, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

यूँ तो मेरे खाटूवाले ने,
सबकी ही किस्मत संवारी |
पर मुझको लगता है ऐसा,
मुझ पे तो कृपा है भारी ||

तुमने दिया है मैंने लिया है,
तेरा शुक्रिया है तेरा शुक्रिया है |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

जीवन में अपने मज़ा है,
खाटू वाले की कृपा है |
मांगे तो क्या गिन्नी मांगे,
ऐसा भी क्या अब बचा है ||

एक सहारा श्याम हमारा,
मैंने पुकारा तूने पुकारा |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी |
मेरा बाबा बड़ा सजीला,
मैं तो नाचूंगी ||

दर तेरे आके ज्योत जलाके,
सबको बुलाके हाथ उठाके |
मैं तो नाचूंगी,
हाँ मैं तो नाचूंगी ||

मेरा बाबा रंग रंगीला,
मैं तो नाचूंगी ||

7. हमारे घर श्याम आए है, Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics

देखो नीले पे होके सवार,

हमारे घर श्याम आये है ||

 

हम भक्तों की सुनके पुकार,

हमारे घर श्याम आये हैं,

हमारे घर श्याम आये हैं ||

 

अपने प्रभु के चरण मैं धोऊं,

भर भर नैना असुवन रोऊँ |

तूने किरपा की करी बरसात,

तूने किरपा की करी बरसात ||

 

की चाँद तारे मुस्काए है,

हमारे घर श्याम आये हैं |

हम भक्तों की सुनके पुकार,

हमारे घर श्याम आये हैं ||

 

उलझन मन में क्या तुझको खिलाऊं,

रुखा सुखा भोग लगाऊं |

कर सेवा हमारी स्वीकार,

कर सेवा हमारी स्वीकार ||

 

कुछ नहीं कर पाए है,

हमारे घर श्याम आये हैं |

हम भक्तों की सुनके पुकार,

हमारे घर श्याम आये हैं ||

 

एक तरफ लागे लखदातारी,

दूजी ओर तू बांके बिहारी |

अब मुरली सुना के मेरे नाथ,

अब मुरली सुना के मेरे नाथ ||

 

की मोर छड़ी लहराए है,

हमारे घर श्याम आये हैं |

हम भक्तों की सुनके पुकार,

हमारे घर श्याम आये हैं ||

 

देखो नीले पे होके सवार,

हमारे घर श्याम आये है ||

 

हम भक्तों की सुनके पुकार,

हमारे घर श्याम आये हैं,

हमारे घर श्याम आये हैं ||

8. हमें प्रीत तुमसे हुई श्याम प्यारे | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

कैसे रिझाऊँ तुझको,
मैं कैसे मनाऊँ |
भावना है सच्ची मेरी,
भाव से मैं ध्याऊँ ||

भाव के हो भुखे बाबा,
भाव से पुकारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

दीनों के नाथ बाबा,
हो दीन दयालु |
भगतों की माने तुम हो,
बडे ही कृपालु ||

मुझे भी संवारो जैसे,
औरो को संवारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

करुणा के सिंधु,
दया तो दिखाओ |
अर्जी हमारी बाबा,
यूँ ना ठुकराओ ||

नीर बहाए मेरे,
नैणन ये प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

हमें प्रीत तुमसे,
हुई श्याम प्यारे |
तुम हो हमारे,
हम है तुम्हारे ||

9. ऐसा है मेरा साँवरिया | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

साया बनकर हर पल मेरे,

साथ चलता है |

माँ बाबुल के जैसे मेरा,

ध्यान रखता है ||

 

मेरी आँख का हर एक आंसू,

अपने हाथ से पोछे |

मेरे कल की मुझसे ज़्यादा,

सांवरा ही सोचे ||

 

ऐसा है मेरा साँवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||

 

बिन बोले हर कारज अपने,

आप करता है |

मेरे दोष भूलाकर हरदम,

माफ़ करता है ||

 

जब भी मुझको पड़ी ज़रूरत,

इक पल नहीं गंवाया |

सोनू मन की पीड़ समझी,

छोड़ सिंहासन आया ||

 

ऐसा है मेरा साँवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||

 

छोड़ के चिंता अपने मन में,

ये विश्वास जगा |

तेरा जीवन तुझसे बेहतर,

श्याम संभालेगा ||

 

इसके हवाले कर के कह दे,

तेरा काम तू जाने |

आया है आता रहेगा,

तेरी लाज बचाने ||

 

ऐसा है मेरा सांवरिया,

ऐसा है मेरा साँवरिया ||

10. जहाँ बिराजे शीश के दानी लिरिक्स | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

जहाँ बिराजे शीश के दानी,

मेरे बाबा श्याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

 

तन मन धन सब इनके अर्पण,

जीवन भी है इनको समर्पण,

मन मंदिर में छवि निरखु मैं,

मन मंदिर में छवि निरखु मैं,

इनकी आठों याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

 

श्याम हमारे भोले भाले,

अपने भक्तो के रखवाले,

ऐसे देव दयालु के मेरे,

ऐसे देव दयालु के मेरे,

चरणों में परणाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

 

श्याम भरोसा श्याम सहारा,

जीवन नाव का खेवनहारा,

चौखट पर बस टेक लो माथा,

चौखट पर बस टेक लो माथा,

बनेंगे बिगड़े काम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

 

श्याम वरण पर घोरे मनके,

दानी है महाभारत रण के,

श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,

श्याम प्रभु जीवन धन मेरे,

आन बान और शान,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

 

जहाँ बिराजे शीश के दानी,

मेरे बाबा श्याम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम,

दीवाने मुझे ले चल खाटु धाम ॥

Also read: Khatu Shyam Whatsapp Status | खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस

11. तेरी शरण में आया मैं बाबा मेरी लाज रखना | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

मेरी लाज रखना मेरी लाज रखना,
तेरी शरण में आया मैं बाबा हाथ रखना,
मेरी लाज रखना…

तू है दाता मैं हु भिखारी,
कैसे निभेगी अपनी यारी,
बन के भिखारी आया मैं बाबा,
झोली भरना, मेरी लाज रखना…

अपने दर पे देना ठिकाना
बुरे कर्म से मुझे बचाना,
बनके सवाली आया मैं बाबा
हाथ रखना, मेरी लाज रखना…

हाथ जोड़कर तुम्हे मनाऊ,
आँख के आसूं भेट चढ़ाऊ,
बनवारी इन्हे मोती समझकर
स्वीकार करना, मेरी लाज रखना…

Also read: krishna 108 Names in Hindi | भगवान कृष्ण के 108 नाम

12. करुणा निधि नाम तेरा | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

तेरी दया के बिना सांवरिया,
नीरस है जीवन, कभी इधर वो,
कभी इधर ये, भटक रहा है मन ||
प्रभु अपनी चौखट पे,
इसे अब राह दिखा दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||


जग ने मुझको बहुत छला है,
तुम न नाथ छालो,
मेरी चिंताओं को अपने,
चिंतन में बदलो ||
हे छलिये छल न कर,
जरा अमृत छलका दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
श्याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू ||

नजर उठा कर देख ले दाता,
बन जाएगी बात,
कृपा करो ओ दीनदयाल,
ढल जाएगी रात ||
अंधकार मिटाकरके,
सुनहरा दिन दिखला दे तू ||

करुणा निधि नाम तेरा,
याम करुणा बरसा दे तू |
सुने इस जीवन में,
प्यार के फूल खिला दे तू || 

Also read: Khatu Shyam Jane Ka Rasta | खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता 

13. लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा बेड़ा पार हो जाए लिरिक्स | Khatu Shyam Bhajan Lyrics

 हाथ जोड़ विनती करूँ,

सुणजो चित्त लगाए,

दास आ गयो शरण में,

रखियो मेरी लाज।

आज तेरे भक्तों पे दया,

सरकार हो जाए,

लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

काम करती है ऐसा,

जो कोई कर ना पाए,

बिना झाड़े के किस्मत,

कभी भी संवर ना पाए,

आज तेरे दरबार,

मेरा उद्धार हो जाए,

लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

मोरछड़ी आगे आगे,

ज़माना पीछे पीछे,

देख कर हो जाती है,

ये गर्दन नीचे नीचे,

इक झाड़े से हर सपना,

साकार हो जाए,

लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

ये झाड़ा मोरछड़ी का,

लगा अपने हाथों से,

करा दे पूजा इसकी,

श्याम मेरे हाथों से,

थामे मोरछड़ी,

तेरा दीदार हो जाए,

लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

काम अटके जो तेरा,

कभी जो नैया भटके,

अगर जो गाड़ी तेरी,

खाये ‘बनवारी’ झटके,

लेकर मोरछड़ी लीले,

असवार हो जाए,

लगा दें मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

आज तेरे भक्तों पे दया,

सरकार हो जाए,

लगा दे मोरछड़ी का झाड़ा,

बेड़ा पार हो जाए ॥

Khatu Shyam Bhajan | खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स

खाटू श्याम चालीसा
जानें खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम
भगवान कृष्ण के 108 नाम
खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस
खाटू श्याम जी शायरी
बाबा खाटू श्याम कोट्स
Shri Khatu Shyam Images
सफलता का श्याम मंत्र
खाटू श्याम के चमत्कार
खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय

श्याम बाबा भजन लिरिक्स | भजन हिंदी में लिखे हुए | khatu shyam bhajan list

 यह लेख  पसंद आया होगा और ऐसे ही भक्ति भरे लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट gyandoor.in  को विजिट करते रहे  और नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख की नोटिफिकेशन आपको पहले मिल सके!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *