Bhukamp Jaipur Today: आज सुबह करीब 4:09 पर जयपुर समेत राजस्थान के कई शहरों में एक के बाद एक तीन भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप के कंपन के कारण लोगों को विस्फोट जैसी आवाज भी सुनाई दी स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने भूकंप के झटकों को तीन बार महसूस किया है और भूकंप के डर के मारे सुबह 4:00 बजे ही लोग अपने घरों को छोड़ बाहर गलियों में आ गए ।
हालांकि भूकंप के झटकों को जयपुर सहित कई इलाकों में महसूस किया गया है नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलोजी के मुताबिक आज जयपुर शहर में 16 मिनट के अंदर तीन भूकंप के झटके आए हैं जिसमें पहला भूकंप का झटका 4:09 पर आया था, तथा इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.4 थी। दूसरा झटका 4:22 पर आया इसकी तीव्रता 3.1 थी वही तीसरा और आखिरी झटका 4:25 पर आया इसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.4 थी और भूकंप का मुख्य केंद्र जयपुर मे सीकर जिले के खाटूश्याम जी रहा वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अभी भूकंप से किसी भी तरह की कोई भी नुकसान कि कोई भी खबर सामने नहीं आई है।
भूकंप के डर से लोग घरों को छोड़ पार्क में जा बैठे
सुबह 4:00 मिनट पर आए एक के बाद एक 3 भूकंप के झटको के कारण लोग डर कर अपने घरों को छोड़ आसपास मौजूद पार्क व खुले मैदानों में जाकर बैठ गए ।
भूकंप की आवाज से लोगों में मची दहशत । Bhukamp Jaipur Today
आज जयपुर शहर में सुबह भूकंप की आवाज ने लोगों में दहशत से मचा दी है तथा कई लोगों का कहना है कि उन्होंने बिल्डिंग की हिलने की आवाज आई जिसके कारण सब लोग सहम से गए ऐसा लगा कि कोई जहाज गिर रहा है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज से पहले उन्होंने भूकंप के तेज झटके कभी नहीं देखे थे ।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी का ट्वीट…
Earthquake of Magnitude:3.4, Occurred on 21-07-2023, 04:25:33 IST, Lat: 26.87 & Long: 75.69, Depth: 10 Km ,Location: Jaipur, Rajasthan, India for more information Download the BhooKamp App https://t.co/EZSRZH678p @ndmaindia @Indiametdept @KirenRijiju @Dr_Mishra1966 @DDNewslive pic.twitter.com/yMZfU3pWPO
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2023
देखें भूकंप के बाद की वीडियो व तस्वीरें …
आखिर भूकंप क्यों आता है? Bhukamp Kyu Aata Hai?
भूकंप आने का मुख्य कारण धरती के अंदर स्थित सात प्लेट्स है जो कि चलाएमान रहती है और जब यह प्लेट आपस में टकराती है तो उत्पन्न हुई ऊर्जा बाहर निकलने की कोशिश करती है जिसके कारण हलचल और धरती में एक कंपन उत्पन्न होता है जिसे भूकंप कहते हैं और जहां प्लेटटकराती है उसे फॉल्ट जॉन कहते हैं और यह जितना केंद्र सतह से नजदीक होता है उतनी ही भूकंप की तीव्रता अधिक हो जाती है हालांकि इसका क्षेत्रफल धीरे धीरे कम हो जाता है
एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट एंटी क्लॉक वाइज घूमती है तथा अरेबियन प्लेट भी इसे धक्का देती है और इस प्लेट का यूरेशियन प्लेट से भिड़ंत होने के बाद ही भूकंप के झटके लगते हैं दरअसल एनाटोलियन टेक्टोनिक प्लेट चलती हुई प्लेट है यह यूरेशियन प्लेट से टूटकर ही अलग हुई थी और इन दोनों के भिड़ंत के कारण ही भूकंप उत्पन्न होता है
रिक्टर स्केल क्या होता है ?
अमेरिका के भू वैज्ञानिकों ने भूकंप की वजह से उठने वाली तरंगों की वेग को मापने के लिए एक उपकरण का निर्माण किया तथा उस उपकरण को उन्हीं के नाम से जाना जाता है जिसे हम रिक्टर स्केल कहते हैं इस उपकरण की सहायता से हम भूकंप से उत्पन्न होने वाली तरंगों के आंकड़ों को माप सकते हैं और इस स्केल पर पैमाना एक से 10 तक के अंकों के आधार पर भूकंप के वेग को नापा जाता है इस इस स्केल में न्यूनतम वेग 1 होता है और अधिकतम वेग 10 होता है
जाने रिक्टर स्केल पर किस तीव्रता पर होती है कितनी तबाही?
- अगर भूकंप की तीव्रता 0 से 1.9 होती है तो इस भूकंप का एहसास तक नहीं होता है यह भूकंप केवल रिक्टर स्केल पर ही मापा जा सकता है
- यदि भूकंप की तीव्रता 2 से 2.9 होती है तो इस भूकंप में हल्का सा कंपन होता है और इससे महसूस भी किया जा सकता है
- भूकंप की तीव्रता 3 से 3.9 होने पर हल्का सा झटका लगता है और इसे इंसान महसूस व हल्का देख सकता है
- 4 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप में खिड़कियां टूटने जैसी स्थिति हो जाती है
- 5 से 5.9 तीव्रता वाले भूकंप आने पर सामान और पंखा हिलने की संभावनाएं होती हैं और यह भूकंप का झटका इंसान बड़ी आसानी से महसूस कर सकता है
- 6 से 6.9 तीव्रता वाले भूकंप मैं ऊपरी मंजिला इमारत को या कमजोर मकान को नुकसान हो सकता है और साथ ही नींव में दरार आ सकती है
- 7 से 7.9 तीव्रता वाले भूकंप विनाशकारी होता है तथा इस भूकंप में इमारतें भी गिर जाती हैं
- 8 से 8.9 की तीव्रता वाले भूकंप प्रलयकारी और बड़े पैमाने पर नुकसान होने का खतरा रहता है
- 9 से 9.9 तीव्रता वाले भूकंप पृथ्वी के बड़े हिस्से के नाश के बराबर होता है और इस भूकंप में सीधे खड़े होने पर भी पृथ्वी हिलती हुई नजर आएगी