World Environment Day विश्व पर्यावरण (Paryavaran Diwas) दिवस हर साल 5 जून को मनाया जाता है। पूरे विश्व भर में 5 जून को लोग पर्यावरण दिवस मनाते हैं। इसका उद्देश्य केवल लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना है। पर्यावरण के बिना मानव जीवन असंभव प्रकृति मानव के स्वस्थ जीवन के लिए बहुत कुछ देती है। बदले में मानव पर्यावरण दूषित करता है और प्रकृति का दोहन करता है। लोगों को जागरूक करने के लिए प्रकृति को सुरक्षित रखने के लिए 5 जून को हर साल पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। जीवन दाहिनी धरती को रहने योग्य बनाने के लिए पेड़ पौधों को जीवन बचाने और पर्यावरण प्रदूषण के कारण जो कार्य होते हैं उन्हें कम किया जा सकता है। इस कार्य के लिए हम सबको एक साथ मिलकर कदम उठाना होगा और बाकि के लोगों को इसके प्रति जागरूक करना होगा।
विश्व पर्यावरण के अवसर पर आप अपने दोस्तों के रिश्तेदारों को परिचित लोगों को पर्यावरण की संरक्षण के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं उन्हें संदेश भेज सकते हैं तो हम आपके लिए कुछ संदेश लाए हैं जिसको आप अपने दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं|(Paryavaran Diwas Quotes in hindi)
Also Read – पर्यावरण दिवस पर हिंदी में निबंध
“पर्यावरण को स्वच्छ बनाओ,
जीवन को सुंदर और स्वस्थ पाओ।”
पेड़ लगाएं और पेड़ बचाएं
इसमें ही है हम सबकी समझदारी
मानव जीवन है खतरे में
पर्यावरण सुरक्षा की लें जिम्मेदारी।
“जल, जंगल, जमीन है जीवन की धारा,
इन्हें बचाओ, यही है हमारा नारा।”
कुछ भी नहीं होगा विश्व पर्यावरण दिवस मानने से,
पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से।।
Also Read – पर्यावरण दिवस
विश्व पर्यावरण दिवस 2024
“पेड़-पौधे हैं जीवन का आधार,
इन्हें बचाओ, यही है हमारा प्यार।”
चलो आज इस जमीं को, जन्नत बनाते हैं,
रोज न सही, आज ही दो पौधे लगाते हैं|
ग्लोबल वार्मिंग से खतरे हैं भरपूर
पर्यावरण की रक्षा से कर सकते हैं इन्हें दूर।
नदियों को स्वच्छ बनाएं हम सब मिलकर,
तभी मिलेगा सच्चा जीवन का सुखकर।
पर्यावरण की रक्षा में है सबकी भलाई,
इसे बचाने की जिम्मेदारी हमारी है भाई।
ग्लोबल वार्मिंग से है खतरे में जान
पर्यावरण की रक्षा करना सबकी शान !
जब होगा इस धरती पर पर्यावरण का सम्मान,
तभी होगा सुरक्षित सबकी जान !
पर्यावरण दिवस की बधाई !
पेड़ काटकर पक्षियों का तुम घर उजाड़ते हो,
पर्यावरण प्रदूषण फैलाते हो और उन्हें खाने-पीने के लिए भी तरसाते हो।
पर्यावरण दिवस पर लें ये प्रण,
पर्यावरण की रक्षा हो हमारा धर्म।
जब चारों तरफ हरियाली छाती है
तब इन्सान के जीवन में
खुशियां आती हैं।
नदियों की धारा को स्वच्छ बनाएं,
पर्यावरण का संरक्षण करें, इसे बचाएं।
पर्यावरण प्रदूषण जो इतना फैलाओगे,
तो प्राकृतिक आपदाओं से कैसे बच पाओगे..
पेड़ों का काटना बंद करें,
हरियाली से जीवन को सुंदर करें।
पर्यावरण की रक्षा में है हमारा योगदान,
धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाएँ।
पेड़ों की छांव में मिले सुकून,
पर्यावरण की रक्षा हो सबसे महत्वपूर्ण जुनून।
हर दिन हो पर्यावरण दिवस,
तभी बचेगा हमारा जीवन-समाज।
प्रकृति की गोद में है सुकून,
पर्यावरण का संरक्षण हो हमारा कानून।
पर्यावरण का संतुलन बनाना है जरूरी,
इसके बिना जीवन हो जाएगा अधूरी।
हरियाली हो जीवन का हिस्सा,
पर्यावरण को बचाने का यही है रास्ता।
पर्यावरण की रक्षा करें, स्वच्छता का पालन करें,
यही है हमारा कर्तव्य, धरती को हरा-भरा करें।
पर्यावरण दिवस पर लें ये संकल्प,
हरियाली से सजाएं धरती, प्रदूषण का करें अंत।
अगर प्रदूषण जो इतना फैलाएंगे
तो आपदाओं से कैसे बच पाएंगे
कुछ नहीं होगा केवल दिवस मनाने से
पर्यावरण शुद्ध और स्वच्छ होगा पेड़ लगाने से !
नदी थी कश्तियाँ थीं चाँदनी थी झरना था
गुज़र गया जो ज़माना कहाँ गुज़रना था
दूर तक छाए थे बादल और कहीं साया न था
इस तरह बरसात का मौसम कभी आया न था
पर्यावरण दिवस पर लें ये संकल्प,
हरियाली से सजाएं धरती, प्रदूषण का करें अंत।
नदियों को स्वच्छ बनाएं हम सब मिलकर,
तभी मिलेगा सच्चा जीवन का सुखकर।हरियाली का दामन न छोड़ें कभी,
पेड़ों की छांव में जीवन जीएं सभी।
पर्यावरण की रक्षा में है सबकी भलाई,
इसे बचाने की जिम्मेदारी हमारी है भाई।
हवा हो स्वच्छ, जल हो निर्मल,
धरती को बचाने का हो संकल्प अटल।
पौधों को रोपें, वृक्षों को बचाएं,
पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त कराएं।
नदियों की धारा को स्वच्छ बनाएं,
पर्यावरण का संरक्षण करें, इसे बचाएं।
हरियाली से सजी हो धरती प्यारी,
पर्यावरण दिवस पर लें ये जिम्मेदारी।
पेड़ों का काटना बंद करें,
हरियाली से जीवन को सुंदर करें।
पर्यावरण की रक्षा में है हमारा योगदान,
धरती को स्वच्छ और हरा-भरा बनाएँ।
स्वच्छ-दुनिया और हरी दुनिया,
मैं एक खूबसूरत दुनिया का समर्थन करता हूं,
और आप !
पर्यावरण दिवस की बधाई !
पड़े-पौधों की हरियाली,
इसमें छुपी है हमारी ख़ुशहाली !
पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं !
हरियाली हो जीवन का हिस्सा,
पर्यावरण को बचाने का यही है रास्ता।
पर्यावरण की रक्षा करें, स्वच्छता का पालन करें,
यही है हमारा कर्तव्य, धरती को हरा-भरा करें।
पर्यावरण दिवस पर लें ये संकल्प,
हरियाली से सजाएं धरती, प्रदूषण का करें अंत।
पेड़ों को बचाना है हमारा धर्म,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है हमारा कर्म।