Salasar Balaji Bhajan Lyrics: हेलो दोस्तों आप भी सालासर बालाजी के भक्त हैं और उनके भजन को सुनना आपको आनंद देता है तो आज इस लेख में हम आपके लिए Salasar Balaji Bhajan Lyrics, Balaji bhajan lyrics लेकर आए हैं और आशा करता हूं कि इस पोस्ट में दिए हुए Salasar Balaji Bhajan Lyrics and Songs आपको बेहद ही पसंद आएंगे वैसे तो खाटू श्याम अपने बच्चों की सभी मनोकामना को पूर्ण करते हैं इसलिए हम बालाजी का नाम लेकर इसलिए को आगे बढ़ाते हैं और उनके इन भजनों का एक छोटा सा संग्रह पढ़ते हैं – Salasar Balaji bhajan lyrics
Salasar Balaji Bhajan 2024 | Salasar Balaji Songs
इस लेख में हम आज Salasar Balaji lyrics, Salasar Balaji bhajan lyrics, Balaji bhajan lyrics, Salasar Balaji bhajan lyrics in hindi, Salasar Balaji bhajan list, Balaji ke bhajan lyrics, Salasar Balaji ke bhajan lyrics,सालासर बालाजी भजन लिरिक्स इन हिंदी, बालाजी भजन लिरिक्स, सालासर बालाजी भजन डायरी लिरिक्स, बालाजी भजन लिरिक्स इन हिंदी भजन, हिंदी में लिखे हुए श्याम भजन लिस्ट आपके लिए लेकर आए है जिसे आप पढ़ कर झूम उठेंगे और यदि आप भगवान सालासर बालाजी के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो हमने कुछ लेख आपके लिए लिखे हैं जिसे हम नीचे सारणी में दे रहे हैं जिसे पढ़कर आप बालाजी भगवान के बारे में और अधिक जान पाएंगे सालासर बालाजी मंदिर क्यों प्रसिद्ध है? तो चलिए आज के लेख Salasar Balaji bhajan lyrics को पढ़ना शुरू करते हैं आशा करते हैं कि दिए हुए सालासर बालाजी भजन डायरी लिरिक्स आप को बेहद पसंद आएंगे !
Top Salasar Balaji Bhajan Lyrics | Best Song for Salasar Balaji
बालाजी आछा लागे सै लिरिक्स | Salasar Balaji Bhajan Lyrics
सिया राम जी के ,चरणों के दास बाला जी,भक्तों के रहते सदा पास बाला जी,
श्री राम जी के दूत बड़े खास बाला जी,
तेरे दम से चले मेरी सांस बाला जी ||
तेरा सालासर दरबार, तने पूजे यो संसार,
तेरी गूंजे जय जयकार, मने आच्छा लागे सै,
माता अंजनी के लाल, तेरी कोई ना मिसाल,
तेरा चोला लाल लाल, मन्ने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||
मैं तो हो गया था बड़ा मजबूर बालाजी,
चरणों से हो गया था दूर बालाजी,
तेरे नाम का यो चढ़ गया सरूर बालाजी,
तेरी भक्ति से हो या मशहूर बालाजी,
तूने भरदी मेरी गोज, तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज, मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||
तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तूने भर दी मेरी गोज तेरी कृपा से मौज,
तेरे दर पे आना रोज मने अच्छा लागे सै,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||
तेरे ऊंचे ऊंचे देखूं जो निशान बाला जी,
दिल में जगे सै अरमान बाला जी,
तुने जग में करी है ऊंची शान बाला जी,
देख दुनिया बड़ी है परेशान बाला जी,
नरसी धरता तेरा ध्यान, अटकी तेरे में ही जान,
मित्तल करता गुणगान, मन्ने अच्छा लगे से,
तेरे तन में है राम, तेरे मन में है राम,
तन्ने कहना राम-राम, मने अच्छा लागे सै ||
सालासर वाले ने कमाल कर दिया | Salasar Balaji Bhajan Lyrics
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
मेंहदीपुर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
दानियो में दानी मेरा सालासर वाला,
बड़ा दिलदाार सारे जग का रखवाला।
सुन करके अर्जी सबका काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
दीनो को सहारा देके सुख बरसाता,
जिसका न कोई उसे गले से लगाता।
भगतों का पूरा हर काम कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
मान सम्मान दे, भरे भंडारे,
सालासर बाबा सबकी बिगड़ी सँवारे।
दुष्टो का तो हाल ही बेहाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया॥
सालासर वाले ने कमाल कर दिया,
जो भी आया दर पे मालामाल कर दिया।
वीर हनुमाना अति बलवाना, राम नाम रसियो रे लिरिक्स | Salasar Balaji Bhajan Lyrics
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।जो कोई आवे, अरज लगावे,
सबकी सुनियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
बजरंग बाला फेरू थारी माला,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
ना कोई संगी, हाथ की तंगी,
जल्दी हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
अर्जी हमारी, मर्ज़ी तुम्हारी,
कृपा करियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
रामजी का प्यारा, सिया का दुलारा,
संकट हरियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।॥ वीर हनुमाना अति बलवाना…॥
वीर हनुमाना अति बलवाना,
राम नाम रसियो रे,
प्रभु मन बसियो रे ।हर मंगलवार हमारे घर आया करो लिरिक्स | Har Mangalwar Hamare Ghar Lyrics
हर मंगलवार हमारे घर आया करो लिरिक्स | Salasar Balaji Bhajan Lyrics,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो,
बाबा आया करो, फिर ना जाया करो,
बाबा आया करो, फिर ना जाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
लाल अटरिया बाबा, लाल किंवडिया,
बाबा लाल ध्वजा फहराया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
कंचन थाल कपूर की बाती,
बाबा जगमग ज्योत जलाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
मोतीचूर मगज के लाडू,
बाबा रुच रूच भोग लगाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
राम लखन और भरत शत्रुघ्न,
बाबा संग में सीता को लाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
तुलसीदास आस रघुवर की,
बाबा भक्तों का मान बढ़ाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
हर मंगलवार हमारे घर आया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो,
बाबा आया करो, फिर ना जाया करो,
बाबा आया करो, फिर ना जाया करो,
हर मंगलवार हमारे घर आया करो।
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले लिरिक्स Sunlo Arj Meri Salasarwale Bhajan Lyrics
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले लिरिक्स | Salasar Balaji Bhajan Lyrics
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले,
सुमिरन है वंदन है,
मुझे चरणों से लगा ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नये उजाले,
सुनलो अर्ज,
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले।
तुमसे ना जग में कोई बलधारी,
रहे राम के आज्ञाकारी,
राम नाम के तुम हो बड़े मतवाले,
पार करो धार करो,
ये जीवन तेरे हवाले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नये उजाले।
कैसे धीरज दिल को बंधाऊं,
दया की जब तक बूंद ना पाऊं,
हूं दीवाना तेरा चाहे तू आजमा ले,
भर के नजर देखो इधर,
अब मुझे तू अपना ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नये उजाले,
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले।
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले,
सुमिरन है वंदन है,
मुझे चरणों से लगा ले,
ओ बाबा घाटे वाले,
तेरे बिन कौन संभाले,
हटा कर बादल काले,
करो अब नये उजाले,
सुनलो अर्ज,
सुनलो अर्ज मेरी सालासर वाले।
सालासर बालाजी खाटू के श्री श्याम भजन लिरिक्स | Salasar Balaji Bhajan Lyrics
सालासर बालाजी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के है श्याम।
बालाजी जो निशदिन ध्यावे,
जीवन में नहीं संकट आवे,
श्याम धणी को जो शीश नवावे,
भंडारे भर भर के लुटावे,
सच्चे मन से लो इनका नाम,
सालासर बाला जी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के है श्याम।
बालाजी के हाथ में सोटो,
काम करे यो मोटो मोटो,
तीन बाण धारी है खाटू वाला,
बनता है हारे का सहारा,
करते है पूरण भक्तो के काम,
सालासर बाला जी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के है श्याम।
‘संदीप शर्मा’ कोतबा वाला,
हरदम जपता दोनों की माला,
संकट में जो दिल से पुकारे,
खोलते ये किस्मत का ताला,
जपलो दोनों को सुबहो और शाम,
Bhajan Diary Lyrics,
सालासर बाला जी,
खाटू के श्री श्याम,
एक तो संकटहारी,
दूजे हारे के है श्याम।