Raksha bandhan song list: रक्षा बंधन का त्योहार हिन्दू संस्कृति में एक महत्वपूर्ण और प्यारे त्योहारों में से एक है। यह त्योहार भाई-बहन के प्यार बंधन को और भी गहरा बनाता है और इसका मकसद एक-दूसरे के प्रति प्यार और समर्पण को मजबूती से प्रकट करना होता है। इस खास मौके पर, गीतों का एक विशेष संग्रह सुनकर इस प्रेम और बंधन की भावना को और भी मधुर बना सकते हैं।
इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसे रक्षा बंधन के गीत जो आपके त्योहार को और भी यादगार बना सकते हैं। इन गीतों में छुपे भाई-बहन के प्यार और मुद्दे हमें गानों की मदद से मिलेंगे, जो आपके दिल को छू जाएंगे। तो चलिए, जानते हैं उन गीतों के बारे में जिन्हें आप इस रक्षा बंधन परिवार के साथ बजा सकते हैं और उस खास पल को और भी यादगार बना सकते हैं। – Raksha bandhan song list
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश | Happy raksha bandhan wishes to brother & Sister
इस खास मौके को आप रक्षाबंधन के गाने से और भी खास बना सकते हैं इस दिन आप रक्षाबंधन के गाने बजा कर अपने भाई बहन के प्यार को दिखा सकते हैं तो आइए इस खास अवसर पर जानते हैं raksha bandhan song list, raksha bandhan songs hindi, रक्षा बंधन सॉन्ग, raksha bandhan song hindi, rakhi songs hindi, raksha bandhan song for brother, raksha bandhan song video, raksha bandhan song status, hindi raksha bandhan song, raksha bandhan song lyrics in hindi, rakhi song for brother, raksha bandhan song lyrics, raksha bandhan song lyrics in hindi, रक्षा बंधन song, raksha bandhan song bhojpuri, rakhi song lyrics in hindi, rakhi song dj, raksha bandhan song akshay kumar जिसे आप अपने भाई या बहन के साथ शेयर कर सकते हैं
Also Read: देश भक्ति गीत लिस्ट
Raksha bandhan song list | Raksha bandhan songs hindi
फूलों का तारों का, सबका कहना है : Raksha bandhan song hindi
फूलों का तारों का, सबका कहना है
एक हज़ारों में मेरी बहना है
सारी, उमर, हमें संग रहना है
फूलों …
ये न जाना दुनिया ने तू है क्यूँ उदास,
तेरी प्यासी आँखों में प्यार की है प्यास,
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, एक हज़ारों …
भोली-भाली जापानी गुड़िया जैसी तू,
प्यारी-प्यारी जादू की पुड़िया जैसी तू,
डैडी का मम्मी का, सब का कहना है, एक हज़ारों …
जब से मेरी आँखों से हो गई तू दूर
तब से सारे जीवन के सपने हैं चूर
आँखों में नींद ना, मन में चैना है, एक हज़ारों …
देखो हम तुम दोनो हैं एक डाली के फूल
मैं न भूला तू कैसे मुझको गई भूल
आ मेरे पास आ, कह जो कहना है, एक हज़ारों …
जीवन के दुखों से, यूँ डरते नहीं हैं
ऐसे बचके सच से गुज़रते नहीं हैं
सुख की है चाह तो, दुख भी सहना है, एक हज़ारों …
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना
देखो ये नाता निभाना, निभाना
भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
ये दिन ये त्यौहार ख़ुशी का
पावन जैसे नीर नदी का
भाई के उजले माथे पे
बहन लगाए मंगल टीका
झुमे ये सावन सुहाना, सुहाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
आ आ..
बांध के हमने रेशम डोरी
तुम से वो उम्मीद है जोड़ी
नाज़ुक है जो साँस के जैसी
पर जीवन भर जाए ना तोड़ी
जाने ये सारा ज़माना, ज़माना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
शायद वो सावन भी आए
जो बहना का रंग ना लाए
बहन पराए देश बसी हो
अगर वो तुम तक
पहुँच ना पाए
याद का दीपक जलाना, जलाना
भैया मेरे, भैया मेरे राखी के
बंधन को निभाना
भैया मेरे छोटी बहन को
ना भुलाना, भैया मेरे
Also Read: नवरात्रि पर गाने
Raksha Bandhan Song Lyrics in Hindi – रक्षा बंधन वादा है लिरिक्स
पेहली यारी तुमसे मेरी: raksha bandhan song for brother | Raksha Bandhan Song Akshay Kumar
पेहली यारी तुमसे मेरी
पेहला गुस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
आधा हिस्सा था वो मेरा
आधा हिस्सा तुमसे था
भाई मेरे बचपन का तो
पूरा किस्सा तुमसे था
रक्षा बंधन वादा है..
या धागा है प्यार का
ओओ.. धागा है प्यार का
थोड़ा सा है चन्दन
छोटा सा है टीका
बंधन है ज़िन्दगी का
रक्षा बंधन वादा है..
या धागा है प्यार का
ओओ.. धागा है प्यार का
सात रंग सच्चे सभी
कब हुये है कच्चे कभी
देखने को नाजुक है
पर टुटती ना डोरियाँ
चाहतो की झांकी मिले
चिट्ठियों में राखी मिले
भूलती कभी ना बैहने
हो हजार दूरियाँ
रक्षा बंधन वादा है..
या धागा है प्यार का
ओओ.. धागा है प्यार का
आ आआआ…
माँ की एक परछाई सी
बहन में दिखाई देती
और पिता नजर आते है
भाइयों की बात में
खून का ये रिश्ता भी है
हैं जुबा का नाता भी
मान जो लिया भाई तो
सांस सांस साथ में
रक्षा बंधन वादा है..
या दावा है प्यार का
ओओ.. दावा है प्यार का
थोड़ा सा है रेशम
थोड़ा सा है मीठा
बंधन ज़िन्दगी का
रक्षा बंधन वादा है..
या दावा है प्यार का
ओओ.. दावा है प्यार का
Also Read: खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स
Raksha bandhan song lyrics in hindi | Raksha bandhan song video
अभी मुझमें कहीं: raksha bandhan song lyrics in hindi
अभी मुझमें कहीं
बाक़ी थोड़ी सी है ज़िन्दगी
जगी धड़कन नयी
जाना ज़िन्दा हूँ मैं तो अभी
कुछ ऐसी लगन, इस लम्हें में है
ये लम्हां कहाँ था मेरा
अब है सामने, इससे छू लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
खुशियाँ चूम लूँ, या रो लूँ ज़रा
मर जाऊँ या जी लूँ ज़रा
धूप में जलते हुए तन को
छाया पेड़ की मिल गयी
रूठे बच्चे की हँसी जैसे
फुसलाने से फिर खिल गयी
कुछ ऐसा ही अब महसूस
दिल को हो रहा है
बरसों के पुराने ज़ख्म पे
मरहम लगा सा है
कुछ एहसास है, इस लम्हें में है
ये लम्हां कहाँ था मेरा
अब है सामने…
डोर से टूटी पतंग जैसी
थी ये ज़िन्दगानी मेरी
आज हो कल हो मेरा ना हो
हर दिन थी कहानी मेरी
इक बंधन नया पीछे से
अब मुझको बुलाये
आने वाले कल की क्यूँ फिकर
मुझको सता जाए
इक ऐसी चुभन इस लम्हें में है
ये लम्हां कहाँ था मेरा
अब है सामने…
मेरी बहना
हो मेरी बहना दीवानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया
हो मेरा भैया दीवाना है
पर वो समझता है
सबसे वो सयाना है
मेरी बहना
हो मेरा भैया
रक्षा करे भगवान् तुम्हारी
रक्षा करे भगवान् तुम्हारी
तुमसे है हर बात हमारी
दर मत बेहना
बांधह दे राखी
उस रब पे सब छोड़ दे बाकि
दुनिया आणि जानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया
हो मेरी बहना
राखी का त्यौहार मनाएं
राखी का त्यौहार मनाएं
आओ झूमें नाचें गायें
याद वो आयी रात अँधेरी
एक बहिन थी और भी मेरी
उसका बाक़ी क़र्ज़ है मुझपर
उसका बदला फ़र्ज़ है मुझपर
जिसकी ये कहानी है
मेरी बहना दीवानी है
पर वो समझती है
सबसे वो सयानी है
मेरा भैया दीवाना है
पर वो समझता है
सबसे वो सयाना है
मेरी बहना
हो मेरा भैया.
Also Read: होली पर गाने
Raksha bandhan song for Sister | raksha bandhan song list
तारों का चमकता गहना हो : Rakhi song lyrics in hindi | रक्षा बंधन गीत
तारों का चमकता गहना हो
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
ये फूल तुम्हारे जेवर हैं
ये चाँद तुम्हारा आईना
तू जब ऐसे शरमाती हो
दुल्हे का धड़कता है सीना
हर आईना तुमको देखे
तुम तो ऐसी शहज़ादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
मेरी बहना है फूल बहारों का
मेरी बहना है नूर नज़ारों का
मेरी बहना के जैसी कोई बहना नहीं
बिना इसके कहीं भी मुझे रहना नहीं
जैसे है चाँद सितारों में
मेरी बहना है एक हज़ारों में
हम जैसे भोले-भालों की
ये दुनिया तो है दिलवालों की
ये दुनिया है दिलवालों की
ये दुनिया है दिलवालों की
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
खुशियों के महलों में बैठो
कोई ग़म ना तुम्हारे पास आये
ना उम्र का पहरा हो तुम पे
मेरे दिल की दुआ ये रंग लाये
रब हँसता हुआ रखे तुमको
तुम तो हँसने की आदी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
तारों का चमकता गहना हो
फूलों की महकती वादी हो
उस घर में खुशहाली आये
जिस घर में तुम्हारी शादी हो
Raksha bandhan song lyrics in hindi | Raksha bandhan song lyrics
राखी धागों का त्यौहार: रक्षा बंधन सॉन्ग
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
बँधा हुवा इक इक धागे में
भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
कितना कोमल कितना सुन्दर
भाई बहिन का नाता
इस नाते को याद दिलाने
यह त्यौहार हैं आता
बहिन के मन की
आशाएं राखी के यह टार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
बहिन काहे मेरे वीर तुजे
न बुरी नजरिया लगे
मेरे राजा भैया तुजको
मेरी उमरिया लगे
धन हुँ पराया फिर भी
मिलूँगी सल में तोह एक बार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
भाई कहे ो बहिन मैं
तेरी लाज का हुँ रखवाला
गूंथूंगा मैं प्यार से
तेरे अरमानों की माला
भैबहान का प्यार रहेगा
जब तक हैं संसार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार
बँधा हुवा इक इक धागे में
भाई बहन का प्यार
राखी धागों का त्यौहार
राखी धागों का त्यौहार.
Raksha bandhan song list | Raksha bandhan songs hindi
Raksha bandhan song list | Raksha bandhan songs hindi
रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं: आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा raksha bandhan song list, raksha bandhan songs hindi, रक्षा बंधन सॉन्ग, raksha bandhan song hindi, rakhi songs hindi, raksha bandhan song for brother, raksha bandhan song video, raksha bandhan song status, hindi raksha bandhan song, raksha bandhan song lyrics in hindi, rakhi song for brother, raksha bandhan song lyrics, raksha bandhan song lyrics in hindi, रक्षा बंधन song, raksha bandhan song bhojpuri, rakhi song lyrics in hindi, rakhi song dj, raksha bandhan song akshay kumar यह लेख पसंद आया होगा और ऐसे ही लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट gyandoor.in को विजिट करते रहे और नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख की नोटिफिकेशन आपको पहले मिल सके!