Gyandoor

Khatu Shyam Quotes in Hindi | बाबा खाटू श्याम कोट्स | Khatu shyam quotes 2024

khatu shyam quotes

Khatu Shyam Quotes in Hindi: खाटू श्याम का मंदिर  भारत के राजस्थान में सीकर जिले में  एक खाटू नगर है  जहां पर  खाटू श्याम का मंदिर है  वैसे तो  खाटू श्याम के अनेकों मंदिर हैं  मगर मान्यता यह है कि राजस्थान के सीकर जिले में  स्थित  खाटू श्याम मंदिर सबसे सुप्रसिद्ध है  भगवान श्याम को  खाटू नगर में स्थापित होने की कारण  खाटू श्याम के नाम से जाना जाता है यह मंदिर  1,000 से अधिक साल पुराना है साथ में  भगवान खाटू श्याम को  कलयुग संसार में आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है , इस मंदिर में  प्रतिदिन  लाखों की संख्या में श्रद्धालु  बाबा श्याम के दर्शन करने आते हैं  और ऐसा भी कहा जाता है कि जो भक्त यहां आकर खाटू श्याम के दर्शन करते हैं और जो मनोकामनाएं मांगते हैं,  बाबा श्याम उनकी सभी मनोकामना को पूरा करते हैं  आज हम  इस ब्लॉग में  कुछ खाटू श्याम कोट्स (Khatu Shyam Quotes) के बारे में जानेंगे  जिन्हें आप  अपने व्हाट्सएप स्टेटस  तथा  अपने फैमिली,  फ्रेंड  के साथ शेयर कर  सकते हैं  तो चलिए  शुरू करते हैं बाबा श्याम कोट्स (Baba Khatu Shyam Quotes) हिंदी में 

खाटू श्याम कोट्स – Also Read Khatu Shyam Other Articles

इस लेख में हम  आज khatu shyam ji quotes in hindi, khatu shyam quotes, खाटू श्याम दोहे, बाबा श्याम कोट्स, khatu shyam ji quotes, खाटू श्याम कोट्स, anmol vachan khatu shyam baba quotes in hindi, shyam baba quotes in english, khatu shyam thoughts in hindi, khatu shyam quotes in hindi, shayari khatu shyam quotes, khatu shyam quotes in english, khatu shyam bio for instagram आपके लिए लेकर आए  है  जिसे आप पढ़ कर  झूम उठेंगे  और यदि आप  भगवान खाटू श्याम के बारे में और भी  जानना चाहते हैं तो  हमने कुछ लेख  आपके लिए लिखे हैं  जिसे हम नीचे  सारणी में  दे रहे हैं  जिसे पढ़कर आप  भगवान खाटू श्याम के बारे में  और अधिक जान पाएंगे खाटू श्याम मंदिर क्यों प्रसिद्ध है? तो चलिए आज के  लेख Khatu Shyam Quotes  को पढ़ना शुरू करते हैं  आशा करते हैं कि  दिए हुए खाटू श्याम कोट्स आप को  बेहद पसंद आएंगे !

जानिए खाटू श्याम जी का इतिहास क्लिक करें
खाटू श्याम जी की आरती क्लिक करें
खाटू श्याम जी भजन लिरिक्स क्लिक करें
खाटू श्याम मंदिर जाने का रास्ता क्लिक करें
खाटू श्याम कौन हैं तथा उनसे जुड़ी 10 बातें क्लिक करें

Khatu Shyam Name | Baba Khatu Shyam Quotes 

बाबा श्याम को उनके भक्त खाटू श्याम जी, नीले घोड़े का सवार,  तीन बाण धारी,  लखदातार, हारे का सहारा, शीश का दानी, मोर्वीनंदन, खाटू वाला श्याम, खाटू नरेश, श्याम धनी, आदि नामों से बुलाते हैं   

Khatu Shyam Quotes in Hindi | Baba Shyam Quotes 2024

मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए।

Khatu Shyam Quotes

तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये हाल क्या होगा मेरा जब, तूं सच में मिल जाये कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है

 

मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं

 

सुकून मिलता है मुझे बहुत, तेरे पास होने से, तो क्यों ना एक समझौता कर ले? तुम आस बन कर आओ मेरी ममतामयी भक्ति की और मैं आस्था बन जाऊँ तेरे वजूद की शक्ति की

 

हे माधव कि आपके बारे में न कुछ सोचूं कृष्णा पर आपकी यादों से मेरा गठबंधन हो गया और आपसे सात फेरे राधे राधे

 

तारणहार तुम हो मेरे पालनहार तुम हो क्यों हाथ पसारूँ किसी और के आगे साँवरे, जब हारे के सहारे तुम हो, मैं दास तुम्हारा और म्हारे तुम हो

 

इसी खुशी ने मेरा दम निकाल रक्खा है मेरे श्याम ने मुझे हर मुश्किलों में संभाल रक्खा है

 

करनी मुझे श्याम से कुछ फरियाद बाकी है आज कहनी उनसे कुछ बात बाकी है “मौत”आएगी तो कह देगे जरा रुक अभी मेरे श्याम से एक मुलाकात बाकी है

Also Read: बागेश्वर धाम कहाँ हैं? | बागेश्वर धाम छतरपुर, पता, जाने का रास्ता

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi | Khatu Shyam Quotes

तेरी शरण में आने के बाद परेशानियों ने भी रास्ता बदल लिया कहा जिसके सर पर हो साँवरे का हाथ उसका कोई क्या बागाड़ेगा

 

श्याम में ही आस्था श्याम में ही विश्वास श्याम में ही शक्ति श्याम में ही सारा संसार

 

अपने चरणों से लगा कर अपना बना ले श्याम भरोसा सिर्फ एक तुझ पर है बेड़ा पार लगाओ श्याम ।।

 

मेरे पाँव में घुँघरू बांध दो

मैं नच नच जाऊं खाटूधाम

मीरा जैसे हो गयी दीवानी

लोग कहे मुझे पगली सरे आम

|| जय श्री श्याम ||

बाबा श्याम कोट्स

 

राहों में खाटू नगरी के बनके मुसाफिर

जब चला मैं तेरी लगन में

सहपथिक से जब भी पुछा तेरे बारे में

बोले तू जल में, तू थल में, तू नील गगन में

।।जय श्री श्याम।।

बाबा श्याम कोट्स

Khatu Shyam Quotes | Baba Shyam Quotes in Hindi 

एक तेरा ही तो ख्याल है मेरे पास मेरे बाबा वरना कौन अकेले में मुस्कुराता है

Khatu Shyam Quotes

मिल जाए तेरी चौखट मेरे बाबा बस एक आखरी अरमान मांगती हु पड़ी रहु तेरे दिल के किसी भी कोने में में जीवन भर का वरदान मांगती हू

 

रोती हुईं आँखो को तेरा दीदार चाहिए मेरे बाबा मेरे सवारियाँ हमें तो बस जीवन भर तेरी चौखट और तेरा प्यार चाहिए।

 

सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं

 

साँसो में बसते हो, सीने में धड़कते हो मंद मुस्कान में सवारियाँ तुम बहुत अच्छे लगते हो..

 

तुम यकीन तो रखो “सवारियाँ” पर वो बेहतर से भी बेहतरीन देते है..

 

सबकी यादें एक तरफ लेकिन मेरे बाबा की यादें सबसे अलग.. जय श्री श्याम

 

बाबा तेरी नज़र की दरकार है, बाकी सब तो बेकार है, रख दे जो हाथ तू सर पर, तो मेरा बेड़ा पार है।

 

तू उसकी सुनाता बाबा जिसकी कोई नहीं सुनता वो लाखो में एक भक्त होगा जिसको बाबा श्याम तू चुनता होगा

 

संकट लाखों आए है तब भी ना मन घबराया है, हारे के साथी को जबसे हमने हाथ थमाया है

Also Read: नवरात्री पूजा विधि, कलश स्थापना मुहूर्त, पूजा मंत्र, आरती

Khatu Shyam Quotes and Status in Hindi

आते-आते श्याम प्रभु मेरे, फाल्गुन का मेला आ गया

तेरे नाम के जयकारे से मेरा तन मन लहरा गया

॥ जय श्री श्याम जी ॥

Khatu Shyam Quotes

अपने मन के भीतर श्याम नाम का जाप करो

फिर देखो जीवन में वह चमत्कार होते हैं

जो आपके जीवन को सौभाग्यशाली बनाएगी।

 

तुम्हारे उतने ही कार्य पूर्ण होते हैं

जितना तुम्हें विश्वास होता है।

 

हार मान कर बैठने से अच्छा है

श्याम बाबा का ध्यान करना

जो हर मर्ज की दवा है।

 

श्याम के चरण में ही मेरा घर द्वार है

उस श्याम के बारम्बार प्रणाम है। ।

 

उनका विश्वास ही एक

अद्भुत शक्ति देती है

जो हर परिस्थितियों में

सहारा बन जाती है।

 

अति उत्साह में तुम किसी जीव का

दिल कभी मत दुखाओ

क्योंकि हर कण में बाबा का बास है।

 

भाग्य के भरोसे बैठने वालों पर

बाबा की अपनी कृपा नहीं बरसाते

थोड़ा भरोसा और कर्म करो तो

हर कार्य बाबा है पूर्ण करते।

 

थक जाती है अंखिया बिन श्याम तेरे दर्शन को

मिल जाता है सहारा तेरे दरबार में आने को।

 

मिलती न मोहब्बत इतनी

मेरे श्याम तेरे बिना

मिल गया है सबकुछ बाबा

तुमसे मांगे बिना।

 

बड़े बड़े संकट स्वयं टल जाते हैं

जब तेरा नाम दिल से लेते हैं।

 

खाटू श्याम का धाम निराला,

आवे जो हो जाए निहाला।

 

रखना श्याम हमेशा अपने प्रेम की छांव में

जीवन यूं ही कट जाए तेरे प्रेम की नाव में।

 

 

Khatu Shyam Quotes | Khatu Shyam Whatsapp Status 

आपका अटूट विश्वास ही

आपके सभी दुखों का नाश करती है।

Khatu Shyam Quotes

मैंने तड़प कर कहा बहुत याद आते हो श्याम तुम,

वो मुस्करा कर बोले तुम्हें और आता ही क्या है

 

सुकून सा इक नाम, बस मेरे राधे श्याम ।

 

संकट के बादलों को देख, ये कभी ना कहना श्याम मैं ही क्यों अपना सर श्याम के चरणों में झुका कर कहना जो तू है मेरे साथ तो ये जंग भी जीत जाएगें हम..

 

रंग कर अपना सारा जीवन श्याम प्रेम में हो गई मैं श्याम दीवानी सुख दुखः करके श्याम हवाले मैं श्याम चरणों में रम गई

 

मेरे दिल के आसमान का चमकता सितारा है कैसे बताऊँ श्याम कितना प्यारा है तू

 

द्वार तेरे श्याम मेरे

क्या छोटा और क्या बड़ा

शीश झुकाय हर कोई

आस लिए है खड़ा।

 

जब जीवन भारी लगने लगे

दुनिया में जब कोई अपना ना मिले

तो एक बार श्याम बाबा के दरबार आओ

दुनिया तुम्हारी और तुम दुनिया के हो जाओ।

 

स्वयं को साबित करना है तो

अपनी आत्मशक्ति और

श्याम बाबा पर दृढ़ विश्वास करो

हर असंभव कार्य संभव हो जाएंगे।

 

सुना हे हर बीमारी का इलाज

श्याम बाबा का दरबार है

जय खाटू श्याम बाबा की ।

 

रूठ जाय जो किस्मत तेरी

एक बार श्याम को ध्या लेना

बुलाय जो बाबा शरण अपनी

कही न देर लगा देना।

 

झूठे विश्वास, विचार दुख आदि का

त्याग कर एक बार

बाबा के दरबार आ जाओ

तुम्हारे सब कार्य स्वयं पूर्ण हो जाएंगे।

 

श्याम बाबा पर अटूट विश्वास ही

इस भवसागर से निकलने का एकमात्र सहारा है।

Khatu Shyam Shayari 2023 | Khatu Shyam Quotes

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी

याद किया ना कभी श्याम को…..बस माया ही जोड़ी

श्याम नाम धन सिवा साथ जाये ना फूटी कोडी तू श्याम भजले

 

बड़े बड़े संकट टल जाते है, जब साथ हो श्याम हमारा।

हर विपदा पर भारी पड़ता, श्री श्याम का एक जयकारा।।

।। जय श्री श्याम।।

 

श्याम नाम अनमोल खजाना, जो बोले सो पायेगा,

बाकी सारा इस धरा का, यहीं धरा रह जायेगा।।

।। जय श्री श्याम।।

 

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई

तूने एक नजर क्या देखा सांवरे, मेरी रूह तक आपकी गुलाम हो गई

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

 

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,

तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।

।। जय श्री श्याम।।

श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए

तमन्ना हो श्याम से मिलने की,

तो बंद आंखों में भी नजर आयेगें,

महसूस करने की कोशिश तो कीजिये

दूर होते हुये भी पास नजर आयेगें।

।। जय श्री श्याम।।

 

हर रोज सुबह तुम्हारा दर्शन किया करते हैं,

हर रोज ख्वाबों में तुम्हारा दीदार किये करते हैं।

दीवाने ही तो हैं हम बाबा श्याम तुम्हारे,

इसलिये हर वक्त तुम्हारे खाटूधाम आकर

तुमसे मिलने का इंतजार किया करते हैं।

।। जय श्री श्याम।।

 

ना जोर चलेगा जमाने का, ना होड़ लगेगा हराने का

जब श्याम का हाथ हो सर पर तो कोई क्या बिगाड़ेगा इस दीवाने का

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

Shayari Khatu Shyam Quotes | Khatu Shyam Quotes in Hindi

सपनों की मंजिल पास नहीं होती

जिन्दगी हर पल उदास नहीं होती

सांवरे पर यकीन रखना मेरे दोस्त,

कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती

।। जय श्री श्याम।।

 

जुबां के हर शब्द पा नाम है तेरा

तेरे नाम से ही तो होता है मेरा सवेरा

मेरे मन के हर कोने पर श्याम तेरा बसेरा

मेरा जीवन सुखी है देख श्याम आपका चेहरा

।। जय श्री श्याम।।

 

ख्वाबों की सजी थी महफिल, पर हसरत नीलाम हो गई।

तूने क्या एक नजर देखा सांवरे, मेरी रूह तक गुलाम हो गई।।

।। जय श्री श्याम।।

 

Khatu Shyam Whatsapp Quotes | बाबा खाटू श्याम कोट्स

कई देवता इस दुनिया में हैं, सब के रूप सुहाने हैं

खाटू में जो सजकर बैठे हैं, हम बस उनके दीवाने हैं।।।

।। जय श्री श्याम।।

 

लाइन में लगा भक्त दूर से बाबा को जिस तरह से देखता है

यकीन है सांवरे मन्द-मन्द तू भी उसे देख के हंसता है

लेकिन जब तेरा दर्शन कर विदाई की आंसू आंखों में लिये जाता है

यकीन है सांवरे वो आंसू तेरे दिल को भी बहुत तड़पाते है

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

 

मेरी तकदीर के मालिक, मेरी तकदीर तो तुम हो,

जो उभरी हैं सितारो पे, मेरी तस्वीर तुम हो।

यह दौलत, यह शोहरत, सफर श्मशान तक का हैं,

जो आखिर साथ जाना हैं, असल जागीर तो मेरे श्याम तुम हो।

Khatu Shyam Name

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,

तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,

यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,

मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।

।। जय श्री श्याम।।

 

जब जब हूँ मैं बाबा हारा,

श्याम तूने दिया सहारा,

जब जब ना मिला किनारा,

श्याम तूने पार उतारा।

।। जय श्री श्याम।।

 

श्याम प्रभु के पीछे पड़ जा

ये चाहत रंग दिखलाएगी

प्रीत की डोरी बड़ी प्रबल होती है

ये श्याम से तुझे जरुर मिलाएगी

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

 

श्याम ही म्हारी जिंदगी श्याम ही म्हारा प्राण हैं

श्याम ही जद रुष गया फिर जीने को के क्या काम हैं

भूल सारी माफ कर द्यो चरणा से लेवो लगावो

ठोकरे खाली बहुत अब आके सही रस्तो बतावो

Also read: भगवान कृष्ण के 108 नाम

Khatu Shyam Quotes in Hindi

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी।

तुझ पर आने से पहले, विपदा को हरले मोर छड़ी।।

।। जय श्री श्याम।।

 

मुलाकात हुई थी श्याम से बरसो पहले,

सुख-दुःख का साथी बन गया था होश संभालने से पहले

मुकद्दर में क्या था ये तो नहीं मालूम,

मगर दोस्त सही चुना था कुछ सालों पहले।

 

कली को रंग मिला, फूलों को निखार मिला

बहुत खुश नसीब हूँ मैं, जो मुझे श्याम का दरबार मिला

।। जय श्री श्याम।।

 

हाथों में ले श्याम ध्वजा,

मन में ले विश्वास,

लो चल चले हम खाटू धाम,

अब पूरे होगी आस।

।। जय श्री श्याम।।

khatu shyam

कोई कहता हैं कि सारा जमाना हैं मेरा,

किसी ने कहा,अपना भी बेगाना हैं मेरा,

कहता हैं कोई कुबेर का खजाना हैं मेरा,

पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना हैं मेरा

|| जय श्री श्याम ||

 

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,

तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,

यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,

मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।

।। जय श्री श्याम।।

 

हारे का सहारा है ये, इससे ज्यादा कोई राज नहीं।

जिस के सिर पर हाथ हो इसका, इससे महंगा कोई ताज नहीं।।

।। जय श्री श्याम।।

 

पलकों पे तुम्हें सांवरे बिठाने को जी चाहता हैं,

तेरी बांहों में श्याम, लिपट जाने को जी चाहता हैं।

खुबूसरत और बेन्याब हो श्याम तुम,

कि तुम्हें जिन्दगी बनाने को जी चाहता हैं।

।। जय श्री श्याम।।

 

चन्दन हैं खाटू की माटी,

अमृत यहाँ का नीर,

ये दोनों जिसको मिल जाए,

बहुत बड़ी उसकी तकदीर।

।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam Quotes for Status |  Khatu Shyam Quotes in Hindi

कोई जल्दी बनेगा कोई लेट बनेगा

लेकिन मेरे श्याम का हर प्रेमी सेठ बनेगा

जय जो सांवरिय सेठ की

 

बेदर्द जमाने ने ठोकर जो लगाई हैं,

उस दर्द की सांवरिया तेरे पास दवाई हैं,

श्याम प्यार से आकर के दो घूंट पिला जाओ मुझे,

तेरी जरूरत हैं फुर्सत हैं तो आ जाओ।।

।। जय श्री श्याम।।

 

जिसकी नज़रों में हैं श्याम प्यारे

वो तो रहते हैं जग से न्यारे

जिसकी नज़रों में मोहन समाये

वो नज़र फिर तरसती नहीं है

ये तो प्रेम की बात है ऊद्धव,

बंदगी तेरे बस की नहीं है !!

यहां सर दे के होते हैं सौदे,

आशिकी इतनी सस्ती नहीं है…

 

दिल का क्या हैं तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा,

हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।।

।। जय श्री श्याम।।

 

तू चाहे तो मेरा हर काम साकार हो जाये,

तेरी कृपा से खुशियों की बहार हो जाये,

यूं तो कर्म मेरे भी कुछ खास अच्छे नहीं,

मगर तेरी नजर पड़े तो मेरा उद्धार हो जाये।

 

हर मंजर में मैं पाऊं तुम्हे कैसे कहूँ श्याम कितना चाहूं तुम्हें

बस तुमसे ही है ये जिन्दगी मेरी यूं ही कैसे भूल जाऊं तुम्हें

।। जय श्री श्याम।।

khatu shyam jaane ka rasta

बैकुंठ में भी जो ना मिले

वो सुख श्याम तेरे धाम में

कितनी भी बड़ी हो विपदा चाहे

समाधान बस श्याम तेरे नाम में

 

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,

जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

 

“चूम “लू उस” राह “को

जो तेरे “दर” पे लेके जाती है।

“टेक “लू” माथा “उस हर “मोड़” को

जो तेरे “दर “का “रास्ता” बताती “है

“वार” दू अपनी “जिंदगी “उस धरती के “फूलों “पे

जो अपनी ” खुश्बू” से मेरे “श्याम” को “महकाती” है

 

मेरे श्याम ! तुम पूछ लेना सुबह से, ना यकीन हो तो शाम से

ये दिल धड़कता है सिर्फ बाबा श्याम तेरे ही नाम से।।

।। जय श्री श्याम।।

 

मेरे बाबा मेरे श्याम रे

भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे

मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा

दरबार में तेरी झाकी सजी है

भक्तो को दर्श की आस लगी है

अब तो दर्श दिखने आजा

छोड के सारे काम रे

भक्त तेरे बुलाए तुझे श्याम रे

मेरे श्याम रे ओ मेरे बाबा

Also Read: List of Navratri Songs Hindi 2023

Khatu Shyam Shayari in Hindi | Khatu Shyam Quotes 

माटी का शरीर तेरा, एक दिन माटी में ही मिल जायेगा,

ले शरण बाबा “श्याम” की, तेरा जीवन सफ़ल हो जायेगा।

 

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ

और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ

बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी

इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

 

“जब चारों और अँधेरा हो,”

तुम श्याम” का दीप जला लेना!

“जब गमों ने तुमको घेरा हो,

तुम हाल “श्याम” को सुना देना!

“जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,

तुम अपने “श्याम” को मना लेना!

 

“जब अपने तुमको ठुकरा दें,

तुम “श्याम” के दर को अपना लेना!

“जब कोई तुमको रुलाये तो,

तुम “श्याम” के गीत गुनगुना लेना!

“श्याम” करुणा का सागर है,

तुम उसमें डुबकी लगा लेना…!?

जिन्दगी दो पल की❣

राधे राधे बोलते रहिये?

 

मोर छड़ी और काली कमली

होठो पे मुस्कान है

बिन मांगे जो भर देता झोली

ऐसा है हमारा श्याम

 

थोड़ा सा गर विश्वास रखो तो तार देते हैं।

मन में गर आस रखो तो संवार देते हैं,

ऐसे दयालु है मेरे श्याम, 

दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं। ।

।। जय श्री श्याम।।

 

वो शरीर ही किस काम का,

जो नाम ना ले श्याम का।

।। जय श्री श्याम।।

 

कई देवता इस दुनिया में है सब के रूप सुहाने है ???

खाटू में जो सजकर बैठे है हम उनके दीवाने है

बाबा खाटू श्याम कोट्स | Khatu Shyam Quotes in Hindi

स्वर्ग का सपना छोड़ दो, नर्क का डर छोड़ दो।

कौन जाने क्या पाप, क्या पुण्य, बस……………..

किसी का दिल न दुखे, अपने स्वार्थ के लिये

बाकी सब कुदरत पर छोड़ दो।।

।। जय श्री श्याम।।

 

है आरजू करूं दीदार श्याम प्यारे का

नजर से चूम लू, दरबार श्याम प्यारे का।

हमेशा होती है इस दर पे बारिशे रहमत की

है ऐसा जलवा मेरे दिलदार श्याम प्यारे का।।

।। जय श्री श्याम।।

 

नैन नशीले श्याम के, नैनो से जादू करता है

एक बार जो नजर मिला ले, फिर वो श्याम – श्याम करता है

 

जब मुझे यकीन है कि कान्हा हमेशा मेरे साथ है,

तो इस से कोई फर्क नहीं पढ़ता कि कौन-कौन मेरे खिलाफ है।

।। जय श्री श्याम।।

 

हँसते हँसते आये हैं,हँसते-हँसते जायेगें

खाली झोली आयें हैं,झोली भर के जायेंगे

दर्शन करके जायेंगे,नयनों में तुम्हें समायेंगे !!

जय हो धनाध्यक्ष श्री श्याम सरकार की

जय हो लखदातार की

 

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन का मोर।

इत देखू उत देखू चारों ओर, तेरे जैसा बाबा ना कोई और।।

।। जय श्री श्याम।।

 

बाबा तेरी रहमतों के सहारे मैं पलता हूँ

और तेरा ही नाम लेकर आगे बढ़ता हूँ,

बाबा तू मुझसे नजर ना फेरना कभी,

इक तू ही है जिसके सहारे मैं चलता हूँ।

।। जय श्री श्याम।

Also Read: शिव रात्रि क्यों मनाई जाती हैं?

बाबा खाटू श्याम कोट्स | Khatu Shyam Quotes in Hindi

जो होनी है भाग्य में मेरे

बा होनो तो नक्की है

पण अनहोनी ना होने देगा बाबा

या बात भी पक्की है

 

फिक्र करना ही क्यू

फिक्र से होता है क्या

भरोसा रखो श्याम पर

फिर देखो होता है क्या

 

थोड़ा सा विश्वास रखो तो तार देते हैं

मन में आस रखो तो संवार देते हैं

ऐसे दयालु है मेरे श्याम बाबा

दिल के पास रखो तो बेइन्तहा प्यार देते हैं

|| जय श्री श्याम * राधे – राधे ||

 

अहिला माँ को लाल है

भीम बलि सो वीर

जो हार के जावे है दर पे

उसकी बदलदे यो तक़दीर

 

गम ने हंसने न दिया जमाने ने रोने न दिया।

इस उलझन ने चैन से जीने न दिया

थक के जब सितारों से पनाह ली

नींद आई तो श्याम तेरी याद ने सोने न दिया।

।। जय श्री श्याम।।

Khatu Shyam ji Quotes in Hindi | Khatu Shyam ji Quotes

तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये हाल क्या होगा मेरा जब, तूं सच में मिल जाये

 

कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है एक खाटू वाला है जो हारे को जीता कर खुश होता है

 

मेरी तो बस श्याम बाबा आपसे आस हैं आपके हाथों में ही बाबा मेरी लाज हैं

 

सुकून मिलता है मुझे बहुत, तेरे पास होने से, तो क्यों ना एक समझौता कर ले? तुम आस बन कर आओ मेरी ममतामयी भक्ति की और मैं आस्था बन जाऊँ तेरे वजूद की शक्ति की

 

हे माधव कि आपके बारे में न कुछ सोचूं कृष्णा पर आपकी यादों से मेरा गठबंधन हो गया और आपसे सात फेरे राधे राधे

 

इसी खुशी ने मेरा दम निकाल रक्खा है मेरे श्याम ने मुझे हर मुश्किलों में संभाल रक्खा है

Anmol Vachan Khatu Shyam Baba Quotes in Hindi

हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास,
लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरे होगी आस। ।।जय श्री श्याम।।

 

मत घबराना विपदा से, श्याम दीवानों घड़ी घड़ी, तुझ पर आने से पहले,
विपदा को हरले मोर छड़ी।। ।। जय श्री श्याम।।

 

शोभा तेरे रूप की बाबा, देख नाचे मन की मोर,
इत देखू, उत देखू, देखू चारों ओर,
तेरे जैसा बाबा ना कोई और। ।। जय श्री श्याम।।

 

जिन आंखों को श्याम के दर्शन की आदत हो,

वो आंखे अपने मुक्कदर पे रोया नहीं करती।। ।। जय श्री श्याम।।

 

कोई कहता है कि सारा जमाना है मेरा; कोई कहता है अपना भी बेगाना है मेरा;
कोई कहता है कुबेर का खजाना है मेरा, पर मै कहता हु की श्याम के चरणों में ठिकाना है मेरा..
|| जय श्री श्याम ||

 

भाव भरे हों आँख में आँसू दर्द भरा हो तराना, दीन दयालु रुक नहीं सकता,
श्याम को पड़ता ही हैं आना। || जय श्री श्याम ||

 

मिश्री भी फीकी लगे अब, फीको गुड़ को स्वाद,
श्याम से प्रीत हुई जबसे और चखों प्रेम को स्वाद…! || जय श्री श्याम ||

Khatu Shyam Thoughts in Hindi | Khatu Shyam ji Quotes

जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा,
जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।

 

ना मांगू मैं महल दुमहले ना बंगला ना कोठी।

जन्म मिले उस आंगन में जहां जले श्याम की ज्योति।। ।। जय श्री श्याम।।

 

रूठी थी किस्मत मेरी भी अब मेहरबान हो गयी,

‘श्याम’ के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी.. || जय श्री श्याम ||

 

खाटू श्याम कोट्स – Also Read Khatu Shyam Other Articles

खाटू श्याम व्हाट्सएप स्टेटस खाटू श्याम कब जाना चाहिए
खाटू श्याम जी शायरी खाटू श्याम मंदिर कांटेक्ट नंबर
बाबा खाटू श्याम कोट्स जाने श्याम बाबा की पूजा कैसे करनी चाहिए
Shri Khatu Shyam Images खाटू श्याम में क्या प्रसाद चढ़ता है
सफलता का श्याम मंत्र खाटू श्याम चालीसा
खाटू श्याम के चमत्कार जानें खाटू श्याम बाबा के 11 प्रसिद्ध नाम
खाटू श्याम बाबा को प्रसन्न करने के उपाय भगवान कृष्ण के 108 नाम

Khatu Shyam Quotes for Status |  Khatu Shyam Quotes in Hindi

आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा khatu shyam ji quotes in hindi, khatu shyam quotes, खाटू श्याम दोहे, बाबा श्याम कोट्स, khatu shyam ji quotes, खाटू श्याम कोट्स, anmol vachan khatu shyam baba quotes in hindi, shyam baba quotes in english, khatu shyam thoughts in hindi, khatu shyam quotes in hindi, shayari khatu shyam quotes, khatu shyam quotes in english, khatu shyam bio for instagram यह लेख  पसंद आया होगा और ऐसे ही भक्ति भरे लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट gyandoor.in  को विजिट करते रहे  और नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख की नोटिफिकेशन आपको पहले मिल सके!

पढ़े और भी कोट्स | Shayari in Hindi

हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और कोट्स लेके आये है जिसे पढ़कर आप पूरा आनंद ले सकते है और अपने यार दोस्त फैमिली को भी शेयर कर सकते है तो चलिए पढ़ते है और भी शानदार कोट्स हिंदी में।

जानिए खाटू श्याम जी का इतिहास खाटू श्याम के चमत्कार
खाटू श्याम जी की आरती खाटू श्याम बाबा का असली नाम क्या है?
बाबा खाटू श्याम कोट्स खाटू श्याम बाबा की अर्जी कैसे लगाई जाती है?
खाटू श्याम कब जाना चाहिए माँ शैलपुत्री कोट्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *