Jamin ka Naksha । जमीन का नक्शा: अब आप घर बैठे अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं जिसके लिए आज हम इस लेख में आपको अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें बताने जा रहे हैं और साथ ही आपको यह जानकर खुशी होगी कि आपके सभी जमीनों के दस्तावेज राज्यों के भू राजस्व विभाग द्वारा खेत/ जमीन का नक्शा, प्लाट/ भूखंड का नक्शा, गांव, तहसील, जिला, राज्य का नक्शा व जमीन भू नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है जिसे आप अपने मोबाइल से ही मात्र 2 मिनट में देख में डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट निकाल भी सकते हैं तो चलिए आज के इस लेख में हम जानते हैं कि जमीन का नक्शा, जमीन भू नक्शा, जमीन का नक्शा राजस्थान, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा, अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें, ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखें, Jamin ka Naksha Kaise Nikale, Jamin ka Map Kaise Nikale तो इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए हमारे साथ इस लेख में अंत तक बने रहे व स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने जमीन का नक्शा (Jamin ka naksha) ऑनलाइन देखें!
जमीन का नक्शा कैसे देखें । Jamin ka Naksha Kaise Nikale
ऑनलाइन जमीन का नक्शा: अब आपको जमीन का नक्शा देखने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे क्योंकि भु राजसव परिषद विभाग द्वारा जमीन का नक्शा, जमीन भू नक्शा, सजरा रिपोर्ट, नक्शा ऑनलाइन, उपलब्ध करा दिया गया है जीत के लिए भू राजस्व विभाग ने ऑफिशल पोर्टल लॉन्च किए हैं जिस पर जाकर आप अपने मोबाइल के द्वारा (Jameen Ka Naksha) जमीन का नक्शा व जमीन से जुड़े अन्य दस्तावेजों को देख व डाउनलोड कर सकते हैं जिसके लिए हमने आपको स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दिए हैं जिसकी मदद से आप मात्र केवल 2 मिनट में ही अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन (Jamin Ka Naksha Online) देख सकते हैं
khasra Number se Jamin Ka Naksha (All States) । jameen ka naksha
State Name | Bhu Naksha / जमीन भू नक्शा |
Bihar (बिहार) | Bihar Bhu Naksha |
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) | भू नक्शा छत्तीसगढ़ |
Delhi (दिल्ली) | भू नक्शा दिल्ली ऑनलाइन देखें |
Haryana (हरियाणा) | Bhu Naksha Haryana |
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश) | Bhu Naksha HP |
Jharkhand (झारखंड) | भू नक्शा झारखंड |
Maharashtra (महाराष्ट्र) | भू नक्शा महाराष्ट्र राज्य |
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) | Bhu Naksha MP |
Punjab (पंजाब) | Bhu Naksha Panjab |
Rajasthan (राजस्थान) | भु नक्शा राजस्थान |
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) | Bhu Naksha UP |
Uttarakhand (उत्तराखंड) | Bhu Naksha Uttarakhand |
देखें खसरा नंबर से जमीन का नक्शा । ऑनलाइन जमीन का नक्शा
खसरा नंबर से जमीन का नक्शा: यदि आप भी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देखना और प्रिंट करवाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान प्रक्रिया है जिसमें मात्र केवल 2 मिनट में आप देख में डाउनलोड कर सकते हैं किसान के जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा वैसे राजस्व विभाग ने स्टेट के लिए अलग-अलग पोर्टल लॉन्च किए हैं जैसे यदि आप राजस्थान निवासी है तो आप bhunaksha.raj.nic.in पर अपना जमीन का नक्शा राजस्थान देख सकते हैं और यदि आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो mpbhulekh.gov.in पर अपना खसरा नंबर से जमीन का नक्शा MP (मध्य प्रदेश) देख सकते हैं और यदि आप बिहार के निवासी हैं तो bhunaksha.bihar.gov.in पर विजिट करके अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं ऐसे ही दूसरे राज्यों के लिए वह रास्ता विभाग ने पोर्टल लॉन्च किए हैं जिस पर जाकर आप अपने शहर से जुड़े जमीन के नक्शों को ऑनलाइन देख सकते हैं चलिए देखते हैं ऑनलाइन जमीन का नक्शा निकालने की प्रक्रिया !
Jamin ka Naksha Kaise Nikale । अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें
यदि आप अपने गांव की (Jameen Ka Naksha) जमीन का नक्शा देखना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आपको अपने राज्य का चयन करना होगा जैसे उदाहरण के तौर पर हम उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल से नक्शा देखने व डाउनलोड करने की प्रक्रिया जानेंगे – jamin ka naksha kaise nikale
चरण 1: ऑफिशल पोर्टल upbhunaksha.gov.in पर विजिट करें
पहले उत्तर प्रदेश भू नक्शा देखने के लिए आपको upbhunaksha.gov.in उत्तर प्रदेश भूलेख ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा जिस पर जाकर आप ऑनलाइन भू नक्शा , प्लॉट का नक्शा, जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं
चरण 2: अब अपने जिला तहसील गांव का चयन करें!
अब आपको ऑफिसर पोर्टल पर दिखाई दे रहे हैं अपने जिला तहसील का व गांव का चयन करना है।
चरण 3: अब खसरा/गाटा संख्या भरे
जमीन का भू नक्शा देखने के लिए खसरा/ गाटा संख्या व नाम का चयन कर सकते हैं और साथ ही आप नामांतरण दिनांक के आधार पर भी जमीन का नक्शा देख सकते हैं
चरण 4: अब MAP Report पर क्लिक करें
अब नीचे दिखाई दे रहे हैं प्लाट इन्फो में मैप रिपोर्ट (Map Report) पर क्लिक करें
चरण 5: अब अपना कैप्चा कोड डालें और Show PDF ऑप्शन पर क्लिक करें
जैसे ही आप मैप रिपोर्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया विंडो ओपन होगा यहां आपको दिया हुआ कैप्चा कोड भर कर Show PDF पर क्लिक करना है
अब आपके सामने एक न्यू विंडो ओपन होगी वहां आपको शजरा नक्शा PDF दिखाई दे रहा होगा। जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं
जमीन का नक्शा । अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें
अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें: आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा ये लेख पसंद आया होगा और इसी लेख में आपको आपके जमीन नक्शा से जुड़े सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होंगे जैसे :- जमीन का नक्शा, जमीन भू नक्शा, जमीन का नक्शा राजस्थान, खसरा नंबर से जमीन का नक्शा, अपने गांव की जमीन का नक्शा कैसे देखें, ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखें, Jamin ka Naksha Kaise Nikale, Jamin ka Map Kaise Nikale यदि फिर भी आपका कोई प्रश्न इस लेख में मेंशन नहीं है तो आप में कमेंट सेक्शन में उस प्रश्न को पूछ सकते हैं हमारी टीम gyandoor.in आपकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है ताकि आपके सभी प्रश्नों के उत्तर जल्द से जल्द दिए जाएं और ऐसे ही भू अभिलेख, भू नक्शा, लैंड रिकॉर्ड से जुड़े लेख पाने के लिए हमारे नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख आप तक सबसे पहले पहुंच सके!
यह भी पढ़े: जमीन का नक्शा | Jamin ka Naksha Kaise Nikale
जमीन का नक्शा राजस्थान: यदि आप भी राजस्थान से जुड़े रजिस्ट्री, स्टांप ड्यूटी, आदि के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमने आपको नीचे सारणी में राजस्थान से जुड़े कुछ जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी राजस्थान, राजस्थान में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क, राजस्थान डीएलसी रेट, राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन, अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल, भू नक्शा राजस्थान एवं खसरा नक्शा ऑनलाइन देखें, भूलेख जयपुर / Bhulekh Jaipur Online, भू नक्शा राजस्थान चेक और डाउनलोड कैसे करें आदि लेख दिए हैं जिन्हें पढ़कर आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
भू नक्शा राजस्थान चेक और डाउनलोड कैसे करें | क्लिक करें |
जमीन का नक्शा कैसे देखें | क्लिक करें |
जमीन की रजिस्ट्री की जानकारी राजस्थान | क्लिक करें |
राजस्थान में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क | क्लिक करें |
राजस्थान में स्टांप ड्यूटी और रजिस्ट्री शुल्क | क्लिक करें |
राजस्थान डीएलसी रेट | क्लिक करें |
राजस्थान की जमाबंदी ऑनलाइन | क्लिक करें |
अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नकल | क्लिक करें |
भू नक्शा राजस्थान एवं खसरा नक्शा ऑनलाइन देखें | क्लिक करें |
FAQs: Jamin ka map kaise nikale । ऑनलाइन जमीन का नक्शा
Q. जमीन का नक्शा कैसे देखें?
ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है इसके लिए सर्वप्रथम आपको राजस्व विभाग के भू नक्शा अपने राज्य के ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा और दिखाई दे रहे तहसील गांव का चयन करें अब खसरा संख्या दर्ज करें दिखाई दे रहे कैप्चा फिल करें खाता संख्या पर क्लिक करें अब लास्ट में नक्शा देखे पर क्लिक करके संपूर्ण जमीन का नक्शा देखें
Q. जमीन का नक्शा देखने के लिए कोई चार्ज/ शुल्क देना पड़ता है क्या ?
नहीं, ऑनलाइन जमीन का नक्शा देखने के लिए आपको कोई भी शुल्क का भुगतान नहीं करना होता है
Q. जमीन का नक्शा कैसे डाउनलोड करें?
Ans. जमीन का नक्शा डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले भू राजस्व विभाग की भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या दर्ज करें नक्शा देखें और डाउनलोड पर क्लिक करें।
Q. जमीन का नक्शा कैसे निकाले?
Ans. जमीन का नक्शा ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले भू नक्शा ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करें। जिला तहसील गांव का चुनाव करें। खसरा संख्या या नाम दर्ज करें। अपना नक्शा चाहिए और डाउनलोड पर क्लिक करें। सेव करें आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट निकाल सकते हैं।