Blood Donation Quotes in Hindi: हर वर्ष 14 जून को रक्तदान दिवस के रूप में मनाया जाता है इसको मनाने का उद्देश्य यह है कि खून की कमी के कारण किसी भी मरीज की जान ना जा सके और इसीलिए इन लोगों को रक्तदान (Blood Donation Quotes) करने के लिए प्रेरित किया जाता है
रक्तदान करना महादान करने के बराबर होता है क्योंकि आपके रक्तदान करने से आप तीन मरीजों को जीवनदान दे सकते हैं तो इसीलिए आज की इस लेख में हम लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने के लिए हम रक्तदान शायरी & स्टेटस | Best Blood Donation Quotes, Status, Poem and Massages in Hindi & English | Raktdan Divas Slogan | Blood Donation Day, poster, chart etc. लेकर आए हैं जिसे आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस (Blood Donation Whatsapp Status) याद फेसबुक पर शेयर कर के लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर सकते हैं (Blood Donation Quotes in Hindi 2024).
World Blood Donor Day in Hindi | Blood Donation Quotes 2024
टॉपिक | ब्लड डोनर डे 2024 |
लेख प्रकार | आर्टिकल |
साल | 2024 |
ब्लड डोनर डे 2024 | 14 जून |
वार | बुधवार |
अवर्ती | हर साल |
उद्देश्य | जरूरतमंदों को खून जल्द से जल्द उपलब्ध कराना |
कहां मनाया जाता है | दुनिया भर में |
ब्लड डोनर डे 2024 थीम | “रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन बांटो, बार-बार बांटो” |
Also Read: World Blood Donor Day 2023 in Hindi: क्यों मनाया जाता है विश्व रक्तदाता दिवस
Blood Donation Quotes in Hindi | रक्तदान दिवस कोट्स 2024
“पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है, कोई छोटा-मोटा ये दान नहीं, रक्तदानी तो सबसे महान है..”
“ऊंच नीच का भेद न करे वही सच्चा इंसान है, जो करके रक्तदान, बचाए लोगो की जान, वही इंसान महान है..”
“करके रक्तदान तुम इंसानियत का ऊँचा नाम करो, फिर खून का रिश्ता जुड़ जाएगा पहले तुम रक्तदान करो।”
“रक्तदान है पुण्य का काम, आयो हम सब मिलकर करें रक्तदान..”
“रक्तदान को एक अभियान बनाना है, रक्तदान करने हमें लोगों की जान बचाना है।”
“रक्तदान से होता है मानव का कल्याण, रक्तदानी है महान..”
“खुशी से कीजिए रक्तदान का काम, ताकि लोगों को मिले, जीवन दान…”
“आओ हम सब मिलकर किसी की जान बचाएं, रक्तदान करके अपने व्यक्तित्व को महान बनाएं!”
“समाज को एक नई राह दिखानी है, रक्तदान को एक नई मुहिम बनानी है..”
“किसी असहाय की उम्मीद बन जाओ, करके रक्तदान किसी की जिंदगी बचाओ..”
Also Read: World Oceans Day 2023 in Hindi : क्यों मनाया जाता है
Blood Donation Quotes in Hindi | Blood Donation Quotes 2024
“रक्त दान करें क्योंकि आप कभी नहीं जानते कि यह किसी के लिए कितना उपयोगी हो सकता है।”
“आज ही रक्तदान करें ताकि किसी को कभी भी रक्त की कमी का सामना न करना पड़े।”
“रक्त दान करें ताकि आप खुलकर कह सकें कि आपने मानव जाति की सेवा की है।”
“रक्त की एक बूंद किसी की जान बचा सकती है! इसे बर्बाद न करें और रक्तदान करें।”
“आप के द्वारा किया गया रक्तदान, जरूरतमंद के लिए हैं जीवनदान…!”
“रक्तदान कीजिये, समय समय पर आप, मन में आये पुण्यता, तन हो निष्पाप…!”
“आयो हम सब मानवता का सम्मान करें, रक्तदान करके जीवन दान करें..”
“रक्तदान है इंसानियत की पहचान, आओ करें रक्तदान..”
“रक्तदान में भाग लीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये !”
“चलो आओ करें हम रक्तदान, और बनें देश के हम अभिमान…!”
Also Read: Child Labour Quotes | Shayari | Slogan
Blood Donation Quotes in Hindi | World Blood Donor Day Quotes
“रक्तदान करें यदि आप समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहते हैं।”
“अगर पुण्य कार्य करना है तो देर न करें, रक्तदान करें..”
“रक्तदान करके जीवन का सम्मान करो, रक्तदान करो”
“प्रत्येक रक्तदानी एक जीवनदाता है”
“लोग खून की कमी से मरते हैं इससे बड़ी कोई बात नहीं, फिर खून का रिश्ता जुड़ जाएगा पहले तुम रक्तदान करो।”
Also Read: Fathers Day Quotes | Shayari | Wishes | Message 2024
Blood Donor Day Shayari in Hindi | रक्तदान दिवस शायरी हिंदी 2024
रक्तदान की राह पर,
निकला पूरा देश,
सारे जग में भेज दो,
भारत का सन्देश..
मौका दीजिये अपने खून को, किसी की रगों में बहने का…
ये लाजवाब तरीका है , कई जिस्मों में ज़िंदा रहने का…
रक्तदान इक यज्ञ है,
मानवता के नाम,
आहूति अनमोल है,
लगे ना इसमें कोई दाम..
बच्चों के लिए कीजिए विद्यादान,
बड़ों के लिए कीजिए सेवादान,
समाज के लिए कीजिए योगदान,
पर इन्सानियत के लिए कीजिए रक्तदान…
ब्लड डोनेशन कीजिये,
समय समय पर आप,
मन में आये पुण्यता,
तन होगा निष्पाप..
प्यार करने वालों
कभी भी नस काटकर,
रक्त न बहाओ।
रक्तदान करके किसी की
जिन्दगी ही बचाओ।
आप है ईश्वर की अमूल्य कृति,
रक्तदान करने की सदैव रखिये प्रवृत्ति..
Also Read: MS Dhoni Biography in Hindi | महेंद्र सिंह धोनी जीवनी
Blood Donation Shayari in Hindi | रक्तदान दिवस शायरी हिंदी 2024
जो अन्न दे वह अन्नदाता,
जो धन दे वह धनदाता,
जो विद्या दे वह विद्यादाता,
पर जो रक्त दे वह जीवनदाता…
मानवता के हित मे काम कीजिये,
रक्तदान मे भाग लीजिये..
अगर करना हो पुण्य काम,
देरी न करिये, कीजिये रक्तदान..
बहुतों ने दिया है बहुतों को जीवन दान,
क्या आपने कभी किया है रक्तदान।
रक्तदान से आपका,
कुछ भी खर्च नही होगा,
लेकिन आपका यही रक्तदान,
किसी के लिए जीवनदान साबित होगा..
हँसते हँसते कीजिये, रक्तदान का काम,
ताकि दुखियों को मिले, जीवन का आराम…
मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए,
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइए।
अन्धविश्वास की छोड़िये बात,
रक्तदान की करिये शुरुआत…
प्यार से बच्चे खुश,
आदर से बड़े खुश,
दया से पशु खुश,
पर रक्तदान से स्वयं प्रभु खुश..
Also Read: Jaya Kishori Biography in Hindi | जया किशोरी जीवन परिचय
Blood Donation Shayari 2024 | रक्तदान दिवस शायरी
चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त..
मौका मिला हैं रक्तदान का
इसे यूं ना गंवाइए
देकर के दान रक्त का
आप पुण्य कमाइये।
यदि करनी हो जन सेवा,
रक्त-दान ही है उत्तम सेवा
आपके रक्तदान के कुछ मिनट का मतलब
और के लिए पूरा जीवनकाल है
रक्तदान कीजिए
क्योंकि नर सेवा नारायण सेवा
रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं
पर महान जरूर होते है
क्यों ना खुद की एक पहचान बनाये
चलो रक्तदान करे और करवाये।
रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम…
रक्त को पसीने के रूप में हर कोई बहाता है,
बड़ा भाग्यवान है वो, जो किसी का जीवन बचाने के लिए अपना रक्त बहाता है।
रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान…
अन्धविश्वास की छोड़िये बात, रक्तदान की करिये शुरुआत…
Blood Donation Quotes & Shayari in Hindi 2024
अगर सच में करना है मानव कल्याण तो तुम करो अब रक्तदान..
रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे..
भगवान का दिया अल्प नहीं होता रक्तदान का कोई विकल्प नहीं होता..
रक्तदान है प्राणी पूजा,
इसके जैसा दान है न दूजा.
रक्तदान को बनाइये एक अभियान,
रक्तदान करके बचाइये जान…
मेरा दिल कहता है एक बात,
रक्तदान करो हर बार…
रक्तदानी मौत को भी ढेर किया करते हैं,
रक्तदान सा कर्म बस शेर किया करते हैं,
मजबूर को देख कर नजर फेरने वाले, सुन…
कभी कभी हालात किसी को भी घेर लिया करते हैं…
आपका रक्तदान निश्चय ही किसी की जिन्दगी बचाएगा,
सचमुच, आपका यही पुण्य आपके बेवक्त काम आएगा…
रक्तदान कीजिए,
शिविर लगाइये,
इस तरह पूरी दुनिया में,
मानवता के मन्दिर बनाइये…
सभी नौजवानों को बताना है,
रक्तदान को अब अपनाना है…
रक्तदानी ईश्वर को लगते प्यारे,
रक्तदान करके किसी का जीवन संवारे…
चिन्ता में सुखाया रक्त,
क्रोध में जलाया रक्त,
हिंसा में बहाया रक्त,
अब रक्तदान करके,
धन्य कीजिए रक्त..
केवल केसर-चन्दन से ही प्रभु की पूजा मत करते रहिए,
जीवन में एक बार रक्तदान (Blood Donate) करके प्रभु-पूजा का नया आनन्द लीजिए..
हजारों वर्षों तक इन्सान ने इन्सान का रक्त (Blood) बहाया,
इतिहास में पहली बार मौका आया कि इन्सान का रक्त (Blood) इन्सान के काम आया..
Also read: krishna 108 Names in Hindi | भगवान कृष्ण के 108 नाम
Blood Donor Day Slogans in Hindi | Raktdata Diwas
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
रक्तदान करने वाले भगवान तो नहीं पर महान जरूर होते है
रक्तदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये.
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
रक्तदान को बनाइये अभियान, रक्तदान करके बचाइये जान।
मानवता के मंच से कर दो यह ऐलान, समय-समय पर हम सभी करेंगे रक्तदान।
गुप्तदान की छोड़िये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात.
यदि करनी हो जन सेवा, रक्त-दान ही है उत्तम सेवा।
रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा।
रक्तदान भाई है जरूरी, नहीं आती इससे कोई कमजोरी
रक्तदान पर अनमोल विचार | Raktdata Diwas Anmol Vichar
वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं।
आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।
रक्तदान कीजिये क्योकि आप भी किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं।
आपका रक्तदान किसी के लिए वरदान साबित होगा।
जाना चाहते हो अगर किसी के दिल मे, तो एक ही रास्ता हैं, वो है रक्तदान करके।
रक्तदान करके देखो अच्छा लगता हैं।
आपका रक्तदान लेने वाले को जीवन भर याद रहेगा।
अगर आप मरने के बाद भी जिंदा रहना चाहते हैं तो रक्तदान कीजिए।
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए रक्तदान से कोई नुकसान नहीं है लेकिन बीमार के लिए रक्तदान नए जीवन की आशा है। इसलिए उसके जीवन को वापस देने के लिए रक्तदान अवश्य करें।
आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।
जीवन का एक बेहतरीन कार्य रक्तदान करना है, रक्तदान करने से हिचकिचाइए मत।
अगर आपको लगता है कि आपके पास दान देने के लिए कुछ भी नहीं है। तो जरा सोचिये आपके पास सबसे मूल्यवान संसाधन है जिसे दान करने से किसी की भी जिंदगी बच सकती है, जी हां वह है रक्तदान।
अगर आज आप को अवसर मिला है तो रक्तदान जरूर करें। यह मौका हाथ से ना जाने दें।
अगर आपके चंद मीठे बोलों से भी किसी का रक्त बढ़ता है तो यह भी रक्तदान ही है।
दीजिये मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का, यही लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।
मैं 100 साल जियूँ या ना जियूँ। लेकिन अपने जीवन काल में 100 बार रक्तदान करके हजारों दिलों पर राज जरूर करना चाहूंगा।
रक्तदान कीजिए और हमेशा किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट के रूप में जीवित रहिये।
आपके रक्तदान से वह रक्त पाने वालो में एक दिन कोई व्यक्ति आपका करीबी रिश्तेदार, मित्र, प्रिय या खुद आप भी हो सकते है।
जीवन की रक्षा के लिए रक्त एक तरह का लाल सोना हैं।
Blood Donation Hindi Poem
इंसान जरूरत पड़ने पर जब इंसान के काम ही ना आये,
ऐसे इन्सान के पास तो, भगवान् कभी भी न जायें,
जरूरत है दुनिया में लाखों को उनके चेहरे पर धरो मुस्कान,
पहले तुम करो रक्तदान.
व्यर्थ न जाए की हुयी नेकी, कर्मों के फल भी मिलते हैं,
बच जाए एक इंसान तो जाने कितने ही चेहरे खिलते हैं,
किसी मरते हुए अनजान को आज तुम एक जीवन करो दान,
पहले तुम करो रक्तदान.
पहचाने दर्द जो दूसरों का वही तो सच्चा इंसान है,
कोई छोटा-मोटा काम नहीं, ये दान तो बहुत महान है,
करके यह दान इंसानियत का ऊँचा करो नाम,
पहले तुम करो रक्तदान.
जात-पात है इंसानों में, रक्त की कोई जात नहीं,
रक्त की कमी से मरते को, इस से बड़ी कोई सौगात नहीं,
बिना किसी स्वार्थ के तुम अपनी ये सोच करो बलवान,
पहले तुम करो रक्तदान.
रिश्ते हैं कई इस दुनिया में, जिनसे हम हैं अनजान नहीं,
पर किसी भी रिश्ते का आज करता कोई सम्मान नहीं,
अपनी इस छोटी कोशिश से, एक नये रिश्ते का करो ऐलान,
पहले तुम करो रक्तदान.
Also Read: Kishor Jantri Panchang 2024 PDF Hindi | किशोर जंत्री पंचांग
Blood Donation Quotes in English
“Blood Donation Is A Great Act Of Kindness.”
“Blood Donation Is A Small Act Of Kindness That Does Great And Big Wonders.”
“Blood Donation Costs You Nothing, But It Can Mean The World To Someone In Need.”
“Donate Blood Because You Never Know How Helpful It Might Be To Someone.”
“ Donate Blood So That Other People Are Also Encouraged To Do So.”
“Donate Blood Today So That No One Ever Has To Suffer From A Lack Of Blood.”
“Donating Money Is Great, But Donating Blood Is Even Better.”
“Donate Blood So That You Can Say That You Have Served Mankind.”
“ Donate Blood If You Want To Play A Significant Role In Society.”
“Donate Blood For The Sake Of God’s Pleasure And For Mankind’s Welfare.”
“Give To People From What God Has Provided You. It Will Surely Come Back To You With Greater Value.”
“The Best Among Men Is The One Who Helps Others, So Donate Blood And Be Helpful.”
“You Are Not Useless; Know Your Worth By Donating Blood!”
“You Can’t Buy A Life For Someone With Money, But You Can Save A Life Of Someone By Donating Blood To Him.”
“A Man Who Saves One Life Saves All Mankind.”
“If God Has Bestowed You With Great Health, Then Make Sure That You Are Beneficial To People Who Aren’t Bestowed By God With This Blessing.”
Also read: किशोर जंत्री पंचांग 2024 | Kishore Jantri Panchang 2024 PDF
Blood Donation Slogan in English | Blood Donar Slogans
“There is no great joy than saving a soul.”
“I have nothing to offer but blood, toil, tears, and sweat”
“A life may depend on a gesture from you, a bottle of Blood.”
“To give blood you need neither extra strength nor extra food, and you will save a life.”
“If you’re a blood donor, you’re a hero to someone, somewhere, who received your gracious gift of life.”
“Don’t let mosquitoes get your blood first.”
“Someone’s blood saved my life and made my mom smile – was that you?”
“A bottle of blood saved my life, was it yours.”
“You don’t have to be somebody’s family member to donate blood.”
” To whomsoever saved my life – ‘Thank you I owe you my blood”
“Every blood donor is a lifesaver.”
“Blood can circulate forever if you keep donating it.”
“Tears of a mother cannot save her Child. But your Blood can.”
“The Blood Donor of today may be the recipient of tomorrow.”
“It feels good, It makes me Proud, I am a blood donor.”
“You are somebody’s type, Please donate.”- Anonymous,
“The best blood will at some time get into a fool or a mosquito.”