Gyandoor

Ayushman Card Hospital List in Indore (MP) 2025 | आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट इंदौर एमपी

Ayushman Card Hospital List in Indore

Ayushman Card Hospital List: भारत सरकार ने गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत नागरिकों को सालाना 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मिलता है। भारत सरकार ने मध्यप्रदेश के इंदौर में आयुष्मान भारत योजना से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची (Ayushman Card Hospital List In Indore 2025) ऑनलाइन वेब पोर्टल (pmjay.gov.in) पर जारी कर दी है। अब इंदौर के निवासी घर बैठे ही आसानी से आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट 2025 चेक कर सकते हैं। इस लिस्ट को ऑनलाइन चेक करने की पूरी प्रक्रिया हम इस लेख में आपको स्टेप-बाय-स्टेप समझाएंगे। आपको बस इसे ध्यान से फॉलो करना है। तो आइए, इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट इंदौर एमपी | Ayushman Card Hospital List in Indore

जैसा कि आप सभी जानते हैं, आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Hospital List in Indore) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों और जन आरोग्य योजना के माध्यम से 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है। इस योजना में कई सरकारी और निजी अस्पतालों को शामिल किया गया है, जहाँ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को कैशलेस उपचार की सुविधा दी जाती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची इंदौर एमपी जारी कर दी गई है। अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि अब आप अपने मोबाइल या लैपटॉप के माध्यम से घर बैठे ही आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची इंदौर MP ऑनलाइन देख सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए हम आपको इस लेख में सभी आवश्यक जानकारी देंगे…

Also Read: Teachers Day Quotes in Hindi

Ayushman Card Hospital List in Indore 2025 | आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट इंदौर एमपी

Article Name Ayushman Card Hospital List In Indore 2025
राज्य इंदौर मध्य प्रदेश
लाभार्थी प्रत्येक भारतीय नागरिक
Official Website pmjay.gov.in
लाभ 5 लाख तक निशुल्क इलाज
Toll free number 180018004444
प्रक्रिया online
संबधित मंत्रालय आयुष स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याणमंत्रालय, भारत सरकार

आयुष्मान कार्ड योजना क्या है?  | Ayushman Card Yojana 

अधिकांश लोग यह जानना चाहते होंगे कि आयुष्मान कार्ड योजना क्या है। उनके लिए यह लेख बेहद लाभदायक साबित होगा। आपको बता दें कि भारत के हर नागरिक के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है। हमारे देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 23 सितंबर, 2018 को रांची, झारखंड में आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। यह योजना विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के लिए बनाई गई है और इसके तहत लाभार्थी परिवार को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है।

यदि आपने हाल ही में आयुष्मान कार्ड योजना के लिए आवेदन किया है और आप अपना नाम आयुष्मान कार्ड सूची में देखना चाहते हैं, तो अब आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर जाकर आप आयुष्मान भारत योजना से संबंधित सभी जानकारी आसानी से पा सकते हैं।

जन आरोग्य/ आयुष्मान भारत योजना के लाभ  | Benefits of Ayushman Card 

अब हम आपको इस Article के माध्यम से जन आरोग्य/  आयुष्मान भारत योजना के लाभ के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे । जिसके बारे में अधिकांश लोग नही जानते है । जो कि इस प्रकार निम्नलिखित है:

  • आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी सरकार द्वारा वित्तपोषित बीमा/आश्वासन योजना है। पीएम आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के तहत हर लाभार्थी को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है, जिसमें लगभग सभी प्रकार की बीमारियों और सर्जरी को कवर किया जाता है। यह योजना लाभार्थियों को अस्पताल में कैशलेस स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने की सुविधा देती है।
  • इस योजना के अंतर्गत 12 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर परिवार (लगभग 55 करोड़ लाभार्थी) पात्र हैं। जन आरोग्य योजना में अस्पताल में भर्ती होने से पहले के 3 दिन और भर्ती के 15 दिन बाद तक के खर्च जैसे निदान और दवाओं का खर्च शामिल होता है। इसका मुख्य उद्देश्य चिकित्सा उपचार पर होने वाले भारी खर्चों को कम करके लोगों को गरीबी में धकेलने से बचाना है, जिससे हर साल लगभग 6 करोड़ भारतीय प्रभावित होते हैं।
  • योजना में लगभग 1,929 प्रक्रियाएं शामिल हैं, जो उपचार से संबंधित सभी खर्चों को कवर करती हैं, जिनमें दवाएं, आपूर्ति, नैदानिक सेवाएं, चिकित्सक और सर्जन की फीस, कमरे का शुल्क, ऑपरेशन थिएटर (OT) और ICU शुल्क शामिल हैं। यह योजना परिवार के आकार, उम्र या लिंग पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नहीं लगाती।

Also Read: Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin List

आयुष्मान कार्ड से कौनसी बिमारियों का ईलाज होता है? | Ayushman Card Hospital List in Indore

अगर आप आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ उठा रहे है तो आपका यह जानना बेहद जरूरी है कि आयुष्मान कार्ड से कौनसी बिमारियों का ईलाज होता है? तो आपको बता दे कि आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Hospital List in Indore)  के जरिये आप लगभग 1564 बीमारी का इलाज करवा सकते है। तो इन बीमारियों की List निम्नलिखित है :

  • आयुष्मान कार्ड के जरिये मलेरिया ,आतो का बुखार ,HIV ,बच्चेदानी की सर्जरी ,मोतिया बिंद ,हर्निया ,पाईल्स पट्टा चढ़ाने की स्थिति में इलाज ,गाठ से सम्बंधित बीमारी।
  • दुर्घटना में हाथ पैर कट जाने पर सर्जरी
  • कैंसर 
  • ह्रदय रोग
  • मूत्र रोग सम्बंधित इलाज
  • आखो का इलाज
  • CT स्किन
  • दातो से सम्बंधित इलाज
  • मानसिक रोग
  • TB
  • बच्चो से सम्बंधित इलाज
  • न्यूरो सर्जरी 
  • विगलांगता का इलाज
  • तो  ऐसी कई बीमारिया है जिनका इलाज आप आयुष्मान कार्ड से करवा सकते है।

Ayushman C ard Hospital List Indore कैसे देखें? 

अगर आपने भी Ayushman card के लिए Apply किया है। तो आप यह जरूर जानना चाहते होंगे कि Ayushman Card Hospital List कैसे देखें । तो Ayushman Card Hospital देखने की पूरी प्रक्रिया हम आपको विस्तार से बताने जा रहे है। तो इसके लिए आप हमारे द्वारा नीचे दी गई Process को स्टेप by स्टेप Follow करें।

  • Ayushman Card Hospital देखने के लिए सबसे पहले आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की Official Website पर जाए। इसके लिए आप नीचे दिए गए link पर click करे।
  • दिए गए link पर click करते ही आपके सामने इस website का होम पेज open होगा।
  • इस home page पर दिखाई दे रहे Find Hospital पर click करें।
  • अब Ayushman Card Hospital List Indore Check करने के लिए आप अपने राज्य Indore को select करें।
  • इसके बाद हॉस्पिटल नाम दर्ज करें, हॉस्पिटल स्पेशलिटी दर्ज करें।
  • अब नीचे दिए गए Captcha Code को Fill करें और Search पर click करें।

आपके द्वारा दिए गए विवरण के अनुसार आपके सामने Indore के सभी अस्पतालों की सूची आ जाएगी। इस तरह आप Ayushman Card Hospital List Indore Check कर सकते है।

Ayushman Bharat Yojana Helpline Number

इसके अतिरिक्त अगर आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से जुड़ी किसी भी समस्या या शिकायत या समाधान के लिए संपर्क करना चाहते है। तो आप नीचे दिए गए toll free number पर संपर्क कर सकते है ।

Toll free: 14555 

Email ID: pmjay@nha.gov.in 

Ayushman Card/PMJAY Hospital List In Indore

Hospital Name District Hospital Contact
MAHARAJA YASHWANT RAO INDORE 8602748718
DH Indore INDORE 7987683455
P C Sethi Civil Hospital INDORE 9893444748
CHC DEPALPUR INDORE 7999220820
Civil Hospital mhow INDORE 9977273709
CHC SANWER INDORE 9754800048
CHC BETMA INDORE 6267026612
URBAN COMMUNITY HEALTH CENTER BANGANGA INDORE INDORE 9755286859
CHC MANPUR INDORE 9669434140
CHC Mangilal Churiya Hospital INDORE 9425045755
CH MALHARGANJ INDORE 8770038816
School of exc for eye INDORE 9827347622
SUPERSPECIALITY HOSPITAL MGM MEDICAL COLLEGE INDORE INDORE 9981856366
Government Cancer Hospital INDORE 9407134725
Retina Speciality Hospital INDORE 7773005040
Medi Square Hospital Pvt ltd INDORE 9827012341
BANTHIA HOSPITAL INDORE 9977030333
CHARAK HOSPITAL PVT.LTD. INDORE 7389893672
BAROD HOSPITAL INDORE 9826077557
Rajas Eye & Retina Research Center INDORE 9425056937
Rohit Eye Hospital And Child Care Centre INDORE 8889997892
Convenient Hospital Limited INDORE 8982089820
SALUJA EYE CARE CENTER INDORE 9329148995
BHANDARI HOSPITAL & RESEARCH CENTER INDORE 6232012340
R K HOSPITAL INDORE 9826056855
CHOITHRAM HOSPITAL & RESEARCH CENTRE INDORE 9109158216
Sheefa medical centre INDORE 8959907710
Convenient Hospital Limited INDORE 8982089820
SALUJA EYE CARE CENTER INDORE 9329148995
BHANDARI HOSPITAL & RESEARCH CENTER INDORE 6232012340
R K HOSPITAL INDORE 9826056855
CHOITHRAM HOSPITAL & RESEARCH CENTRE INDORE 9109158216
Sheefa medical centre INDORE 8959907710
VARMA UNION HOSPITAL PVT LTD INDORE 9827025001
GOKULDAS HOSPITAL PVT.LTD INDORE 9303773161
St. Francis Hospital and Research Centre INDORE 8817791966
SANKARA EYE CENTRE INDORE 6232906012
khandelwal Hospital & Nursing Home INDORE 9424010041
KIBS Hospital INDORE 9329721426
Medicare Hospital & Research Centre INDORE 9993777004
ASHADEEP HOSPITAL INDORE 9039038999
TRUE CARE HOSPITAL INDORE 9938290923
ARTHROS CLINIC INDORE 9826030049
DNS Hospitals Private Limited INDORE 9893352411
KARUNA MATERNITY AND NURSING HOME INDORE 8319581492
Medanta Super Speciality Hospital Indore INDORE 7771000368
LAXMI MEMORIAL HOAPITAL AND RESEARCH CENTRE INDORE 7000282727
SMS ENERGY HOSPITAL INDORE 9691999919
SNG HOSPITAL INDORE 9691449791
NOBLE HOSPITAL INDORE 9826078448
guruji seva niyas madhv shrishti indore INDORE 9826025548
EMINENT HOSPITAL A UNIT OF PRATYUSH HEALTHCARE PVT LTD INDORE 7566747800
LNCT MEDICAL COLLEGE AND SEWAKUNJ HOSPITAL KANADIA INDORE INDORE 8319490435
MOHAK HITECH SPECIALITY HOSPITAL INDORE 9826083331
PHOENIX MEDICAL CANTER INDORE 9200450854
Shri Vaishnav Diagnostic & Kidney Center INDORE 9301564993
INDORE TRAUMA CENTER YOGMAYA HOSPITAL & TRAUMA CENTER INDORE 7566626474
MEDI-SQUARE HOSPITAL PVT. LTD. INDORE 9340632557
RAJAS EYE AND RETINA RESEARCH CENTRE INDORE 9425056937
GBL HOSPITAL INDORE 9522055533
M.N.H CARE HOSPITAL INDORE 7999875141
MEWARA MEDICARE & EYECARE

HOSPITAL PVT.LTD

INDORE 9981568436
C3 multi speciality hospital INDORE 9425052211
GEETA BHAWAN HOSPITAL INDORE 9826484666
Shree Minesh Hospital Multy speciality center INDORE 9575302028
CENTRE FOR SIGHT INDORE A UNIT OF NEW DELHI CENTRE FOR SIGHT LTD. INDORE 9810423972
ASG Hospital Pvt. Ltd. INDORE 8875020238
ROHIT EYE HOSPITAL AND CHILD CARE CENTRE INDORE 8889997892
SRI AUROBINDO INSTITUTE OF MEDICAL SCIENCE INDORE 7697102102
retina speciality hospital INDORE 7773005010
Charak Hospital Pvt.Ltd. INDORE 7389893672
Eye Site Eye hospital And Retina Centre INDORE 9425034771
TATHASTU SUPERSPECIALITY DENTAL CLINIC INDORE 9999993993
SALUJA EYE CARE CENTER INDORE 9993502020
Bhandari Hospital & Research Center INDORE 9827534254
MEDANTA HOSPITAL INDORE UNIT OF GLOBAL HEALTH LIMITED INDORE 7771009902
A.N.S HOSPITAL INDORE 7772978444
V ONE HOSPITAL INDORE 9329922500
VARNIT HOSPITAL INDORE 8109888490
MEDISTA HOSPITAL A UNIT OF AAYUSHMAN WELL CARE PRIVATE LIMITED INDORE 9171716222
CHOITHRAM NETRALAYA INDORE 9425055847
VISHESH JUPITERHOSPITAL INDORE 9755404633
MEDIPLUS HOSPITAL INDORE 9522852888
C3 MULTI SPECIALITY HOSPITAL PVT.LTD INDORE 6262288881
Shree Ganesh Netralaya Private Limited INDORE 9981997097
SANKARA EYE CENTRE INDORE INDORE 6232906012
V ONE HOSPITAL INDORE 6269000903
Eye Site Eye INDORE 9826064746
UNIQUE SUPERSPECIALTY CENTER NEEMA HOSPITALS PVT LTD INDORE 8889813133
INDIAN INSTITUTE OF HEAD AND NECK ONCOLOGY INDORE CANCER FOUNDATION CHARITABLE TRUST INDORE 8224846664
VEDANT HOSPITAL INDORE 9993303337
Arihant Hospital & Research Centre INDORE 7987596557
SEWALAYA HOSPITAL INDORE 6266527827
Sri Aurobindo Institute of Medical Sciences INDORE 8962102102
Jyoti Multispeciality Hospitals Pvt Ltd INDORE 9770712053
APOLLO RAJSHREE HOSPITALS PVT LTD INDORE 9893098426
SHRI INDORE CLOTH MARKET HOSPITAL INDORE 9098257198
CSWT BSF INDORE 7827683058
STC BSF INDORE INDORE 8989124111
Healthcare Diagnostic INDORE 7898017706

FAQ: Ayushman Card Hospital List in Indore (MP) 2025 | आयुष्मान कार्ड हॉस्पिटल लिस्ट इंदौर एमपी

आयुष्मान कार्ड योजना क्या है?
आयुष्मान भारत योजना सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है।

इंदौर में आयुष्मान कार्ड के तहत किन अस्पतालों में इलाज संभव है?
इंदौर में आयुष्मान कार्ड से जुड़े सरकारी और निजी अस्पतालों की सूची (Ayushman Card Hospital List 2025) को ऑनलाइन पोर्टल pmjay.gov.in पर चेक किया जा सकता है।

आयुष्मान कार्ड से कौन सी बीमारियों का इलाज होता है?
आयुष्मान कार्ड के तहत लगभग 1564 बीमारियों का इलाज होता है, जिसमें कैंसर, हृदय रोग, मूत्र रोग, टीबी, मानसिक रोग, सर्जरी और कई अन्य गंभीर बीमारियाँ शामिल हैं।

आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची इंदौर (MP) को ऑनलाइन कैसे चेक करें?
आप आयुष्मान कार्ड अस्पताल सूची देखने के लिए pmjay.gov.in पर जाएं, “Find Hospital” सेक्शन में जाकर राज्य, जिला और अस्पताल का नाम डालकर सूची देख सकते हैं।

क्या आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद सूची में अपना नाम ऑनलाइन चेक कर सकते हैं?
हां, आप आयुष्मान कार्ड योजना के तहत अपना नाम pmjay.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड योजना में अस्पताल में कैशलेस उपचार कैसे मिलता है?
इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अस्पताल में भर्ती होने और इलाज के दौरान कैशलेस सेवाएं दी जाती हैं, यानी मरीज को किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना पड़ता।

इंदौर में आयुष्मान कार्ड से इलाज करने वाले अस्पतालों की सूची कहां उपलब्ध है?
इंदौर के आयुष्मान कार्ड से जुड़े अस्पतालों की सूची pmjay.gov.in पर उपलब्ध है, जहाँ से आप आसानी से इसे देख सकते हैं।

क्या आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत परिवार के आकार या आयु पर कोई प्रतिबंध है?
नहीं, इस योजना में परिवार के आकार, आयु या लिंग पर कोई प्रतिबंध नहीं है। सभी पात्र परिवार इसका लाभ उठा सकते हैं।

क्या इंदौर में आयुष्मान कार्ड से जुड़े अस्पतालों में सभी प्रकार की सर्जरी होती है?
हां, इस योजना के तहत लगभग सभी प्रकार की सर्जरी, जैसे कैंसर सर्जरी, हृदय सर्जरी, न्यूरो सर्जरी आदि, इंदौर के सूचीबद्ध अस्पतालों में होती है।

आयुष्मान भारत योजना की हेल्पलाइन और संपर्क जानकारी क्या है?आयुष्मान भारत योजना से संबंधित किसी भी जानकारी या समस्या के समाधान के लिए आप 14555 टोल-फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या pmjay@nha.gov.in पर ईमेल कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *