Vikas Malu Biography: अचानक निधन हुए सतीश कौशिक के मामले में विकास मालू बिजनेसमैन का नाम सामने आया है पर आज के समय में एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद विकास मालू चर्चा का विषय बने हुए हैं इसी कारण यह जानने के लिए लोगों की उत्तेजना काफी तेजी से बढ़ रही है की विकास मालू कौन है आखिर इनका सतीश कौशिक के निधन से क्या संबंध है विकास मालू का परिवार कौन है, विकास मालू कुबेर ग्रुप, चर्चा का कारण विकास मालू और सतीश कौशिक के, अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो हमारे साथ इस लेख में अंतत बने रहे तो चलिए शुरू करते हैं
विकास का पूरा नाम | विकास मालू |
उनकी जन्मतिथि | 15 अप्रैल 1974 |
उनका जन्म स्थान | उनका जन्म स्थान राजस्थान है |
होमटाउन | नई दिल्ली |
शैक्षणिक योग्यता | बीकॉम ऑनर्स (व्यापार में डॉक्टरेट की मानद |
मैरिटल स्टेटस | शादीशुदा |
धर्म | हिंदू धर्म |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
उम्र | 49 साल |
कुल संपत्ति | 500 Crore |
More Blog Click here: Gyandoor
Business Man Vikas Malu
विकास मालू का जन्म 15 अप्रैल 1974 राजस्थान में हुआ था इनका फैमिली बैकग्राउंड शुरू से ही व्यवसाई है, इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल, मथुरा रोड, नई दिल्ली से की है फिर उन्होंने 1992 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीकॉम ऑनर्स किया और हाल ही में दिसंबर 2021 में अंतरराष्ट्रीय व्यापार डायरेक्टर की उपाधि मिली है, वैसे इनका बचपन बड़ी लाड प्यार और शान शौकत से किया गया था और फैमिली बैकग्राउंड व्यवसाई होने के कारण इनको बिजनेस विरासत से ही मिली है
विकास मालू एक बिजनेसमैन है जो दुबई बेस्ट कुबेर ग्रुप के डायरेक्टर है, विकास मालू सबसे पहले कुबेर एक्वा मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नियुक्त हुए थे और सबसे हालिया वर्धमान इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के साथ हैं। विकास मालू के कुबेर ग्रुप की भी भी रोचक कहानी है। दरअसल, कुबेर समूह की स्थापना 1985 में मूलचंद मालू द्वारा की गई थी, जिसकी शुरुआत कुबेर खैनी से हुई थी। ये ग्रुप अब हजारों करोड़ का कारोबार कर रहा है।
विकास मालू का परिवार | Vikas Malu Family
विकास मालू के परिवार में कुल 7 सदस्य रहते हैं, जिसमें उनके पिता, माता, धर्मपत्नी, बेटा, और उनकी दो बेटियां हैं जिनके नाम हम आपको नीचे टेबल में दे रहे हैं
पिता का नाम | मूलचंद मालू |
माता का नाम | विजया देवी मालू, |
पत्नी का नाम (Vikas Malu Wife) | सान्वी मालू (Saanvi Malu) |
बेटा का नाम | विनीत मालू |
बेटी का नाम | हर्षिता और साक्षी |
विकास मालू कुबेर ग्रुप (Kuber Group)
सन 1993 में विकास मालू ने कुबेर ग्रुप में एक निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी जिसको उनके पिता द्वारा सन 1985 में शुरू किया गया था कंपनी के स्टार्ट में कंपनी में केवल कुबेर खैनी ही बनाई जाती थी इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने कंपनी मैं माउथ फ्रेशनर, पान मसाला, कुकिंग ऑयल , कुकिंग ऑयल जैसे प्रोडक्ट का प्रोडक्शन होने लगा
कुबेर ग्रुप 50 से अधिक देशों में कार्य करता है और जिनमें से कुबेर ग्रुप के तहत 45 से अधिक उद्योगों में काम करता है, कुबेर ग्रुप भारतीय मार्केट के लिए 32 प्रकार के विभिन्न प्रोडक्ट को निर्माण करता है साथ ही कुबेर ग्रुप के पास एनवी लाइफ़स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड भी है जो लग्जरी गुड्स सेगमेंट में डील करती है, तथा कुबेर अनाज और मसाले, केविन मेटपैक प्राइवेट लिमिटेड, एनवी लाइफस्टाइल, कुबेर गेस्टलाइन होटल और रिसॉर्ट्स, सौर्य और विमान एयरलाइंस, कुबेर एयरो टेक्नोलॉजी, कुबेर शॉपी, अल बुर्ज जैसे ब्रांडों के साथ। 2004 में, उन्होंने काने अमेरिकन इंटरनेशनल टोबैको कंपनी लिमिटेड में काम करना शुरू किया। 2021 में, उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘कागज़’ का निर्माण किया।
विकास मालू और सतीश कौशिक के संबंध
विकास मालू और सतीश कौशिक दोनों अच्छे मित्र थे और दोनों के बीच बिजनेस संबंधित डील भी हुई थी साथ ही दोनों को बॉलीवुड पार्टियों में कई बार साथ में ही देखा गया है और सतीश कौशिक हाल ही में होली खेलने के लिए विकास मालू के साथ हरियाणा स्थित फार्म हाउस पर गए थे और होली के एक दिन बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई और उन्हें जल्दी में नजदीकी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली
Vikas Malu and Satish Kaushik
कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू के कई अन्य बॉलीवुड स्टारों के साथ बहुत गहरा संबंध है और वह अपने इंस्टाग्राम पर कई अन्य सितारों के साथ फोटो भी शेयर करते नजर आते हैं और विकास मालू का गहरा संबंध सतीश कौशिक के साथ भी था क्योंकि अधिकतर वह कई पार्टियों में सतीश कौशिक के साथ नजर आते थे और अभी होली में सतीश कौशिक होली मनाने के लिए विकास मालू के फार्म हाउस पर गए थे जो हरियाणा में स्थित है और वहां पर उनकी तबीयत अचानक से ज्यादा खराब हो गई जिसके कारण उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उनका निधन हो गया
अब सतीश कौशिक की मौत के बाद अब यह आरोप लगाया गया है की उन्होंने सतीश कौशिक को नशीली दवाई देकर उनकी जान ली है इस आरोप के बाद पुलिस ने भी अपनी तहकीकात और छानबीन की प्रक्रिया को तेज कर दिया है
क्यों चर्चा में है विकास मालू
हाल ही में चर्चा में आए विकास मालू पर ये आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने मित्र सतीश कौशिक को नशीली दवाई देकर जान ली है ऐसा सुनने में आ रहा है की विकास मालू ने सतीश कौशिक से बिजनेस के लिए 15 करोड़ का कर्ज लिया था जिसके कारण विकास मालू ने ऐसा सोचा की क्यों ना सतीश कौशिक को मार दिया जाए जिसके कारण उन्हें 15 करोड रुपए वापस नहीं लौट आने पड़ेंगे और वह अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं इस घटना के बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दि है
Vikas Malu Net Worth
विकास मालू 45 कंपनियों के मालिक है जिनका कारोबार 50 देशों में फैला हुआ है कंपनी का नाम कुबेर ग्रुप है जो चीनी निर्यात करती है और विकास मालू की कुल संपत्ति की बात की जाए तो सोशल मीडिया के मुताबिक करीब 500 करोड की सम्पति है
लग्जरी कारों के शौक़ीन
विकास मालू लग्जरी कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं। इनकी बॉलीवुड में भी काफी जान पहचान और मित्रता है, 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार विकास मालू ने कुबेर ग्रुप को भारत सरकार के टैक्स से बचाने के लिए कानूनी लड़ाई छेड़ी थी और देश के टॉप वकीलों की सहायता लीं थीं।
विकास मालू के सोशल मीडिया लिंक्स
Vikas Malu’s social media links
click here | |
click here | |
click here |