Shayari for teacher day in hindi: शिक्षक – हमारे जीवन के महत्वपूर्ण हिस्से, ज्ञान के प्रेरणास्त्रोत, और हमारे मार्गदर्शक। शिक्षकों का महत्व सबको पता है, और इसे मनाने का एक खास दिन है – शिक्षक दिवस! (टीचर्स डे पर शायरी) यह दिन उन्हें समर्पित होता है, उनके प्रशंसा और समर्थन का एक अवसर होता है।
शिक्षक दिवस पर, हम अपने शिक्षकों के प्रति आभार और स्नेह का अभिवादन करने के तरीके ढूंढ़ते हैं। और क्या हो सकता है इसके लिए बेहतरीन तरीका जब शायरी का जादू हो?
इस ब्लॉग में, हम लाएंगे आपके लिए कुछ खास और दिल को छू लेने वाली शिक्षक दिवस पर शायरी (Shikshak Diwas Shayari in Hindi )। यहां आप पाएंगे हिंदी में टीचर्स डे पर शायरी के सुंदर अनमोल वचन, जो आपके शिक्षकों के प्रति आपके भावनाओं को सही ढंग से व्यक्त करने में मदद करेंगे।
इस शिक्षक दिवस पर, हम शायरी के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति आभार और समर्थन का इज़हार करेंगे। तो जुड़िए हमारे साथ और बनाइए यह दिन अपने शिक्षकों के लिए खास और यादगार। – शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में | टीचर डे की शायरी
Shayari for teacher day in hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी
त्यौहार का नाम | Teachers Day 2023 (शिक्षक दिवस) |
कब मानते है | 5 सितंबर 2023 |
कैसे मनाते है | अपने शिक्षक को सम्मान प्रकट करके हम शिक्षक दिवस मनाते हैं |
क्यों मनाते है | डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर शिक्षकों को सम्मान देने के लिए |
Also Read: Raksha Bandhan Shayari in Hindi
शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में – Shayari for Teacher Day in Hindi
जल जाता है वो दिए की तरह, कई जीवन रोशन कर जाता है
कुछ इसी तरह से हर गुरु, अपना फर्ज निभाता है
शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होते हैं,
जो अपने आप को जला कर हम सभी छात्रो के जीवन में रोशनी भर देते हैं.
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
भले ही माता – पिता अनपढ़ हो
लेकिन शिक्षा और संस्कार देने में
जो क्षमता उनमें हे वो दुनिया की
किसी स्कुल में नहीं हे
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप,
सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Also read: ओणम त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं
shayari for teacher day in hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञान का मिटाया अंधकार,
गुरू ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय है प्यार।
इस दुनिया के हर एक शिक्षक को
शिक्षक दिवस पर मेरा शत-शत नमन.
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
जीवन में कुछ पाना है
तो शिक्षक का सम्मान करो।
सत्य और ईमानदारी के राह पर
चलना गुरु हमें सिखाते हे
मुश्किलों से लड़ कर जितना
गुरु हमें सिखाते हे।
Also Read: जाने हरियाली तीज कब है? क्यों मनाई जाती है
Teacher Day Shayari | अनमोल वचन शिक्षक दिवस पर शायरी
सही ज्ञान हमें वो देते हे
जीवन क्या हे वो समझाते हे
जब हार जाते हे तब वही
हमारा साहस बढ़ाते हे
ऐसे महान इंसान को ही हम
शिक्षक गुरु कहलाते हे।
वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।
Shayari for Teacher Day in Hindi
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर,
गर्व से उठते हैं हमारे सर,
हम रहे ना रहे कल,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
Also Read: हरियाली तीज व्रत कथा
teacher day par shayari | शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी
पने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी
मैं आपको बता दूँ,
कि गुरू की क्या पहचान है,
इस जहाँ में जो भी ज्ञान दे
वो गुरू के ही समान है.
गुरु बिना ज्ञान नही ,गुरु बिना सुनी हैं जिंदगानी,
गुरु बिना न राम मिले ना मिले सत्य का राज
जब मिले गुरु का ज्ञान तो हो जाये सत्य का ज्ञान
माँ-बाप की मूरत है गुरू …
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम
hindi teacher day shayari | टीचर्स डे पर शायरी
ज्ञान से इंसान को बेहतर बनाते है गुरू,
जीवन भर कितना कुछ सिखाते है गुरु,
इस कर्ज को कोई उतार नहीं पायेगा
क्योंकि अनमोल खजाना लुटाते है गुरु।
गुरु ब्रह्मा, गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात पारब्रह्म, तस्मे श्री गुरु देव नमः
शिक्षा से ही बन सकता है मेरा देश महान,
हमें शिक्षित बनाने में गुरु का होता योगदान.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरूवर के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम तो गुरूवर ने राह दिखाई है
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है,
गुरू का आशीर्वाद मिले इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है
Also Read: सफलता का श्याम मंत्र
teachers day shayari hindi | टीचर डे शायरी इन हिंदी
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
Shikshak Diwas Shayari in Hindi | टीचर डे शायरी हिंदी
शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नहीं है
गुरु का आशीर्वाद मिले,
इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं।
गुरूदेव के श्रीचरणों में श्रद्धा सुमन संग वंदन
जिनके कृपा नीर से जीवन हुआ चंदन
धरती कहती, अंबर कहते कहती यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना
ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,गर्व से उठते हैं हमारे सर ,
हम रहे ना रहे कल ,याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।
भूलकर भी गुरु का अपमान मत करना,
भूलकर भी शिक्षा का तिरस्कार मत करना,
उस दिन अपनी भूल पर बड़ा पछताओगे
जिस दिन मुसीबतों से लड़ नहीं पाओगे।
सही क्या है ? गलत क्या है ? ये सबक पढ़ाते हैं आप,
झूठ क्या है ? सच क्या है ? ये बात समझाते हैं आप,
जब सूझता नहीं कुछ भी ,राहों को सरल बनाते हैं आप।
Teachers Day Shayari in Hindi | टीचर डे शायरी
माता-पिता की मूरत है गुरू,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू।
टीचर डे शायरी हिंदी english | टीचर डे शायरी
वक्त और टीचर में
थोड़ा सा फर्क होता है
टीचर सीखा कर इम्तेहान
लेता है और वक्त
इम्तेहान लेकर सिखाता है।
जीवन की असली पूँजी ज्ञान है,
शिक्षक ही इस ज्ञान की खान है.
हैप्पी टीचर्स डे
आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं कि
आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं…
हमारा ध्यान रखते हैं…
हमें प्यार करते हैं…
वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.
हैप्पी टीचर्स डे
मैंने सीखा है कि गलतियाँ भी उतनी ही
अच्छी शिक्षक हो सकती हैं जितना कि सफलता
एक बच्चा, एक शिक्षक, एक किताब और
एक पेन पूरी दुनिया को बदल सकते है।
Teachers Day Shayari in Hindi
साक्षर हमें बनाते हैं,जीवन क्या है समझाते हैं |
जब गिरते हैं हम हार कर तो साहस वही बढाते हैं |
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक हैं – जो गुरु कहलाते हैं |
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
सत्य का पाठ जो पढ़ाये
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान
बनाये वही सच्चा गुरु कहलाये।
गुरू यह दुनिया,दुनिया न होती, गर खुदा का नूर न होता
यह दुनिया कितनी बेजान होती, गर संगीत का सुर न होता
खुदा खुदा न होता, संगीत संगीत न होता,
गर इस दुनिया में गुरूओं का गुर न होता !
गुरु की ऊर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार,
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार,
गुरु का सद्सान्निध्य ही,जग में हैं उपहार,
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
सही क्या है गलत क्या है ये सबक
पढ़ाते है आप,
सच क्या है झूठ क्या है ये समझाते
है आप,
जब सूझता ता नहीं कुछ तो रहो को
सरल बनाते है आप।
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश
को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
गुरु ईश्वर से बढ़कर है,
क्योंकि गुरु ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
भगवान ने दी जिंदगी,
माँ-बाप ने दिया प्यार,
पर सीखने और पढ़ाई के
लिए ए गुरु हम है तेरे शुक्रगुजार।
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की
जोत जलाई है,
आप के साथ रहकर हमने शिक्षा
पाई है,
गलत राह पर भटकते थे जब हम
तो अपने ही हमे राह दिखाई है।
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
ज्ञान का दीपक गुरु जलाते है
अंघियारा अज्ञान मिटाते है,
विघ्या रूपी घन देकर गुरु प्रगति
मार्ग पर हमें बढ़ाते है।
teacher day ki shayari | teacher day par best shayari
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य दिया है
हर समय आपने सहारा जब भी लगा मुझे, कि मैं हारा!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
गणित के सवालों को अपने सुलझाया
भूगोल में अटके तो रास्ता दिखाया
विज्ञान का ज्ञान आपने समझाया
शिक्षक होने का हर फर्ज आपने निभाया।
देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे नमक चरणो में गुरु तुम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है!
हैप्पी टीचर्स डे..
दिया ज्ञान का भंडार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
है आभारी उन गुरूओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
एक अच्छा शिक्षक आशा की प्रेरणा
कल्पना को साकार और अघ्यन के
लिए प्रेम जगा सकता है।
खींचता था आड़ी टेड़ी लकीरे आपने मुझे
कलम चलाना सिखाया ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया!
हैप्पी टीचर्स डे..
शिक्षक होते है ज्ञान की ज्योति
सदा देता है ज्ञान का मोती
रखे हमेशा बच्चो का घ्यान
नहीं कम होने देते कभी ज्ञान।
Teachers Day Shayari in Hindi
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाती!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
हैप्पी टीचर्स डे पर शायरी | teacher day best shayari
हमे शिक्षित करने के लिए अपने
जो कड़ी मेहनत और
प्रयत्न किये है हम उसके सदा
आभारी रहेंगे।
धरती कहती, अंबर कहते, बस यही तराना
गुरू आप ही वो पावन नूर है
जिनसे रौशन हुआ जमाना!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आदर्शों की मिसाल बनकर,
बाल जीवन संवारता शिक्षक,
सदाबहार फूल सा खिलकर,
महकता और महकाता शिक्षक,
नित नए प्रेरक आयाम लेकर,
हर पल भव्य बनाता शिक्षक,
संचित धन का ज्ञान हमें देकर,
खुशियाँ खूब मनाता शिक्षक।
शिक्षकों पर शायरी | teacher day best shayari
भगवान ने दी जिंदगी माँ बाप ने
दिया प्यार,
लेकिन सिखने और पढ़ाई के लिए
ए गुरु हम है, तेरे शुक्रगुज़ार।
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते।
एक बेहतरीन टीचर के साथ
गुजरा हुआ एक दिन,
दिल लगा के पढ़े हुए
1000 दिनों से बेहतर है।
तीन लोक नवखण्ड में गुरु से बड़ा ना कोय,
करता करे न करी सके गुरु करे सो होय.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!!
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में | टीचर डे की शायरी
गुरू गोविंद दोउ खड़े, काके लागू पाव,
बलिहारी गुरू आपने, गोविंद दियो बताय
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।
एक अच्छा सिक्षिक मोमबत्ती
की तरह होता है,
जो खुद को जला कर दूसरों के
लिए प्रकाश करता है।
गुरू ब्रम्हा, गुरू विष्णु, गुरू देवो महेश्वरा,
गुरू साक्षात परम्ब्रम्ह तस्मय श्री गुरूवनमः
हैप्पी टीचर्स डे
हमारा मार्गदर्शक बनने,
हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए
जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद.
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
शिक्षक और सड़क दोनों एक
जैसे होते है,
खुद जहां है वहीं पर रहते है
मगर दुसरो को उनकी मंजिल तक
पहुंचा ही देते है।
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं।
सत्य और न्याय के पथ पर चलना
शिक्षक हमे बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जितना शिक्षक
हमे सिखाते है।
Teachers Day Shayari in Hindi
आप हमे पढ़ाते हो
हमे समझाते हो
हम बच्चो का भविष्य
आप ही तो बनाते हो।
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं।
ऐ जिन्दगी तुझे भी हैप्पी
टीचर्स डे,
तूने मुझे बहुत कुछ सिखाया है
और आज भी सीखा रही है।
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे नमन
चरणों में,
गुरु तुम्हारे बिना शिक्षा सुना
जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है।
teacher day special shayari | teachers day par shayari in hindi
ज्ञान का दीपक गुरू जलाते,
अँधियारा अज्ञान मिटाते,
विद्या रूपी धन देकर गुरू,
प्रगति मार्ग पर हमें बढ़ाते।
लोग कहते है के काला रंग
अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड
लोगों की जिन्दगी बदल देता है।
जल जाता है वो दिए की तरह,
कई जीवन रोशन कर जाता है,
कुछ इस तरह गुरू अपना फर्ज निभाता हैं।
गुरु और वक्त दोनों शिक्षा देते है
जो गुरु के शिक्षा का
अपमान करते है उन्हें वक्त सिखाता है।
happy teacher day shayari in english | teacher day par shayari in hindi
माँ-बाप की मूरत है गुरू
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरू
गुरु में अन्तर ज्ञान का, धचाहू ओर करे प्रकाश.
ज्ञान-ज्योति जाग्रत करे, करे पाप का नाश.
मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद
आपने मुझे तब गाइड किया जब मैं भटक गया था
आपने मुझे तब सपोर्ट किया जब किसी को मुझपर भरोसा नहीं था
आपने हमेशा मुझे अच्छी बातें सिखायीं
मैं आपसे बार-बार तो नहीं कह पाता, लेकिन
जब भी कहता हूँ दिल से कहता हूँ
जीवन की राह दिखाई आपने
मंजिल तक पहुंचाया आपने
देकर आपने हमे अनमोल ज्ञान
एक सफल इंसान बनाया आपने.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया
दिल था मेरा साधारण तुमने दशमलव भिन्न बना दिया ।
मैं तो था तुम्हारा आशिक ..बना दिया ।।
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है,
ये कबीर बतलाते है,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों
को ईश्वर तक पहुंचाते हैं।
Shayari for Teacher Day in Hindi
teachers day shayari in english and hindi | अनमोल वचन शिक्षक दिवस पर शायरी
गुरु की कोई उम्र नहीं होती
अगर आप अपने से छोटी उम्र के
व्यक्ति से भी कुछ सीखते है
तो वह आपका गुरु है।
गुरू ज्ञान दीप की ज्योति से,
मन आलोकित कर देता है,
विद्या का धन देकर,
जीवन सुख से भर देता है,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की
खुशबू से जीवन भर देता हैं।
लो,जी मास्टर जी के दिवश पर बढिया शेयर सुनों
अरज किया हैं ,
मोटा मरता मोती पे
भूखा मरता रोटी पे
मास्टरजी की दो लडकियाँ
मैं मरता हूँ छोटी पे ..!!
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता,
वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूँढने की चिंगारी जला देता है.
हैप्पी टीचर्स डे
गुरु ही सींचे बुद्धि को, उत्तम करे विचार.
जिससे जीवन शिष्य का, बने स्वयं उपहार.
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
तो हमारे जीवन में अंधरे के सिवा कुछ नही होता
समय एक महान शिक्षक है
लेकिन दुर्भाग्यवश
यह अपने सभी छात्रों को मार
देता है।
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान…
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
जल कर भी दुनिया रौशन करना मैंने
अपने शिक्षक से सीखा है।
तुमने सिखाया ऊँगली पकड़ कर चलना,
तुमने सिखाया कैसे गिरने के बाद सम्भलना,
तुम्हारी वजह से आज हम पहुंचे है आज इस मुकाम पे,
आज शिक्षक दिवस के दिन करते है आभार सलाम से …
हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।
अक्षर अक्षर हमे सिखाते है
शब्द शब्द का अर्थ बताते है
कभी प्यार से कभी डांट से
जीवन जीना हमे सिखाते है।
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
गुरु की पारस दृष्टि से , लोह बदलता रूप.
स्वर्ण कांति-सी बुद्धि हो,ऐसी शक्ति अनूप.
अक्षर अक्षर हमें सिखाते,
शब्द शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से,
जीवन जीना हमें सिखाते
Teachers Day Special Shayari in Hindi | Teachers Day Shayari short
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.
आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !
गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है !
Happy Teacher’s Day
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
teachers day par shayari hindi mai | teacher day funny shayari in hindi
टीचर के बिना कभी जीवन साकार नही होता है,
टीचर से ही जीवन को एक आकार मिलता है।
हर एक शब्द को अच्छे से समझाते,
टीचर हर रोज हमें कुछ नया सिखाते।
टीचर इतने प्यार से हमें पढ़ाते,
बच्चों का सफल भविष्य बनाते।
सच की राह पर चलना सिखाते,
टीचर ईमानदारी का पाठ पढ़ाते।
जिन टीचरों का जग में होता है सम्मान,
वो टीचर होते है ज्ञानवान।
जब भी हम बीच राह में डगमगा जाते है,
टीचर हमारा साहस बढ़ाते है।
टीचर में वो सारे गुण होते है,
जो एक स्टुडेंट के जीवन को सफल बनाने में सक्षम होता है।
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी
मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे
teacher day pe shayari in hindi | नमोल वचन शिक्षक दिवस पर शायरी
शिष्य पत्थर जैसा होता है,
गुरु गढ़ कर देता है आकार,
ज्ञान से मिटा देते सारे विकार,
गुरू का हमपर है कितन उपकार।
शिक्षक दिवस की बधाई
गुरु का पढ़ाना, घंटों तक समझाना,
गलती होने पर डांट फटकार लगाना,
यह शिष्य की भलाई के लिए होता है
क्योंकि उन्हें उसे सफल है बनाना।
गुरु के श्रीचरणों में विनम्र नमन
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है द,
जीवन के हर अँधेरे में रौशनी दिखाते है आप,
बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे नया रास्ता दिखाते है आप,
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं जीवन जीना भी सिखाते है आप।
टीचर्स के लिए दो लाइन | Teacher Ke Liye 2 Lines Shayari
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत
प्रणाम. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,जमीन से
आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
गुरू के बिना ज्ञान कहाँ, ज्ञान बिना मान कहाँ,
गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, सुख की सुख हैं वहाँ.
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
teachers day wishes in hindi – शिक्षक दिवस पर सुविचार
गुरु की कोई उम्र नहीं होती, अगर आप अपने से छोटी उम्र के, व्यक्ति से भी कुछ सीखते हैं तो वह आपका गुरु है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरु ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं – शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरुवर के चरणों में रहकर
हमने शिक्षा पाई है,
गलत राह पर भटके जब हम, तो गुरुवर ने राह दिखाई है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers day quotes in hindi shayari – Shikshak Diwas ki shubhkamnaye
आप ही मेरे मार्गदर्शक हैं, आप ही जीवन का प्रकाश स्तंभ हैं,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः
गुरुर्देवो महेश्वरः।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म
तस्मै श्री गुरवे नमः॥
-गुरु ब्रह्मा हैं, गुरु विष्णु हैं, गुरु ही शंकर हैं।
गुरु ही साक्षात् परब्रह्म हैं, उन सद्गुरु को मेरा प्रणाम।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
Teachers day wishes in Hindi Shayari – shikshak diwas ki shubhkamnaye in hindi
गुरु का स्थान सबसे ऊंचा,
गुरु बिन कोई ना दूजा,
गुरु करें सबकी नाव पार,
गुरु की महिमा सबसे अपार।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers day wishes hindi me – टीचर्स डे विशेस इन हिंदी
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें।
टीचर्स डे की शुभकामनाएं।
अध्यापक दिवस की शुभकामनाएं – शिक्षक दिवस की बधाई
एक अच्छा शिक्षक एक मोमबत्ती की तरह होता है,
वह खुद प्रज्वलित होकर दूसरों को रास्ता दिखाता है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शांति का पढ़ाया पाठ,
अज्ञानता का मिटाया अंधकार गुरु ने सिखाया हमें,
नफरत पर विजय हैं प्यार।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers day wishes quotes in hindi – शिक्षक दिवस पर उद्धरण
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं, आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं इन हिंदी – Teachers day wishes cards in hindi
आज मैं आपके निस्वार्थ, समर्पित, मेहनती और कक्षा में सबसे बुद्धिमान व्यक्ति होने का उत्सव मनाता हूं।
मैं आपका छात्र बनने के लिए आभारी हूँ.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्या दूँ गुरु-दक्षिणा मन ही मन मैं सोचूं, चुका न पाऊं ऋण मैं अगर जीवन भी अपना दे दूँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Teachers day wishes for teachers in hindi – शिक्षक दिवस पर शुभकामना संदेश
गुरु बिना ज्ञान कहाँ, उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ। गुरु ने दी शिक्षा जहाँ, उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है, कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस पर शुभकामनाएं – Shikshak diwas par suvichar hindi mein
समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो, गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल !
Happy Teachers Day !
Teachers day wishing quotes in hindi – Teachers day wishes in hindi 2 lines
साक्षर हमें बनाते हैं
जीवन क्या है समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर
तो साहस बढ़ाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही शिक्षक कहलाते हैं !
Happy Teachers Day !
गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय !
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !
समापन: shayari for teacher day in hindi
shayari for teacher day in hindi: इस ब्लॉग के माध्यम से, हमने शिक्षक दिवस पर शायरी के माध्यम से अपने प्यारे शिक्षकों के प्रति अपने भावनाओं को व्यक्त करने का एक खास और अद्वितीय तरीका देखा है। शायरी के इस सुंदर रूप के साथ, हम अपने गुरुओं के प्रति आभार और समर्थन की भावना को साझा कर सकते हैं, जो हमारे जीवन में महत्वपूर्ण होते हैं। शिक्षक दिवस के इस मौके पर(अनमोल वचन शिक्षक दिवस पर शायरी), हमें उनके संग बिताये गए समय को महसूस करना चाहिए और उन्हें धन्य मानना चाहिए।
Shayari for teacher day in hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी
शिक्षक दिवस पर भाषण हिंदी में |
Teachers Day Nibandh in Hindi |
हैप्पी टीचर्स डे कोट्स 2023 |
शिक्षक दिवस पर शायरी |
Shayari for teacher day in hindi | शिक्षक दिवस पर शायरी
shayari for teacher day in hindi: आशा करते हैं कि आपको आज का हमारा shayari for teacher day in hindi, Teacher Day Shayari, teacher day par shayari, शिक्षक दिवस पर शायरी, hindi teacher day shayari, अनमोल वचन शिक्षक दिवस पर शायरी, टीचर्स डे पर शायरी, teachers day shayari hindi, शिक्षक दिवस पर हास्य शायरी , टीचर डे शायरी इन हिंदी , Shikshak Diwas Shayari in Hindi , टीचर डे शायरी हिंदी, टीचर डे शायरी, Teachers Day Shayari in Hindi, Teachers Day Nibandh, टीचर डे शायरी हिंदी english, शिक्षकों पर शायरी, शिक्षक दिवस पर शायरी हिंदी में, हैप्पी टीचर्स डे पर शायरी, teacher day ki shayari, teacher day special shayari , happy teacher day shayari in english, teachers day shayari in english and hindi , teacher day best shayari, teachers day par quotes in hindi , teacher day funny shayari in hindi, teachers day special shayari in hindi, टीचर डे की शायरी, teachers day par shayari hindi mai, teacher day par shayari in hindi, teacher day par best shayari, teacher day pe shayari in hindi, teachers day shayari short यह लेख पसंद आया होगा और ऐसे ही भक्ति भरे लेख को पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट gyandoor.in को विजिट करते रहे और नोटिफिकेशन को अलाउ कर ले जिस से हमारे अगले आने वाले लेख की नोटिफिकेशन आपको पहले मिल सके!